Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! कई सालों से बंद पड़े घर में मिला 10 साल पुराना कंकाल, नोकिया फोन से खुलेगा मौत का राज

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 02:41 PM (IST)

    Hyderabad 10 year old Skeleton Found हैदराबाद के नामपल्ली में एक पुराने घर में बच्चों को खेलते समय एक कंकाल मिला। पुलिस जांच में पता चला कि कंकाल आमिर खान नामक एक व्यक्ति का है जिसकी 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी। कंकाल के पास पुराने नोट और एक नोकिया फोन मिला जिससे मौत का रहस्य खुलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    हैदराबाद में मिला 10 साल पुराना शव। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। बीते दिन हैदराबाद के नामपल्ली में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेलते-खेलते अचानक उनकी बॉल सामने वाले घर में चली गई। घर कई सालों से बंद पड़ा था। बाहर से देखने में ही यह घर किसी खंडहर से कम नहीं लग रहा था। जब बच्चे अपनी बॉल लेने के लिए घर में घुसे तो सभी सन्न रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर से भूतिया दिखने वाले इस घर में एक कंकाल पड़ा था। कंकाल बुरी तरह से सड़ चुका था और सिर्फ हड्डियों का कुछ हिस्सा ही दिखाई दे रहा था। कंकाल के आसपास ढेर सारे बर्तन बिखरे पड़े थे, जिससे पता चल रहा था कि शायद यह कोई रसोई घर है।

    यह भी पढ़ें- निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है भारत सरकार

    शव की हुई शिनाख्त

    आसपास के लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो एक के बाद एक चौंकाने वाले साक्ष्य सामने आने लगे। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वो कंकाल आमिर खान नामक एक बूढ़े व्यक्ति का है, जिसकी उम्र लगभग 50 साल हो सकती है।

    10 साल पहले मौत की आशंका

    कंकाल के पास पुलिस को नोकिया का एक पुराना फोन भी मिला है। इसके अलावा आसपास कुछ पुराने नोट भी पड़े थे, जिन्हें नोटबंदी के बाद बंद कर दिया गया था। पुराने नोट देखकर पुलिस को शक हुआ कि यह कंकाल लगभग 10 साल पुराना हो सकता है, क्योंकि नोटबंदी 2016 में हुई थी और घर में मिले नोट उससे पुराने हैं।

    फोन से खुलेगा मौत का राज

    पुलिस की छानबीन में पता चला कि कई सालों से बंद पड़ा यह घर मुनीर खान का था। मुनीर के 10 बच्चे थे और आमिर उसका तीसरे नंबर का बेटा था। आमिर इस घर में अकेले रहता था और उसके बाकी भाई-बहन कहीं दूर रहते हैं। एसीपी किशन कुमार ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा-

    आमिर के कंकाल के पास मिले नोकिया के फोन की बैटरी खत्म हो गई थी। फोन चार्ज करने पर जब इसे ऑन किया गया, तो देखा फोन में 84 मिस्ड कॉल पड़ी थीं, जो 2015 की थीं। ऐसे में मुमकिन है कि आमिर की मौत 2015 में हुई होगी।

    कैसे हुई होगी मौत?

    पुलिस के अनुसार, "आमिर को मरे इतने साल हो गए उसकी हड्डियां भी गलने लगी थीं। आमिर के शव पर मारपीट या खून के कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि आमिर की मौत प्राकृतिक रही होगी।"

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

    एसीपी के अनुसार, आमिर के भाई शहदाब ने उसकी अंगूठी और कपड़ों की पहचान की है। पुलिस ने पूरे घर को सील कर दिया है। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। आमिर के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 'ब्लड मनी' से कैसे बच सकती है निमिषा की जान? पहले भी सजा-ए-मौत से बचे हैं कई भारतीय