Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद में CPI नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त को रेकी करते देख पत्नी ने 1 घंटे पहले ही किया था अगाह

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    CPI Leader Murdered in Hyderabad हैदराबाद में सीपीआई नेता के. चंदू नायक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्यारोपी उसका दोस्त राजेश है। चंदू की पत्नी ने पहले ही खतरे को भांप लिया था क्योंकि उसने राजेश को घर के आसपास मंडराते देखा था। राजेश कुंतलूर क्षेत्र में भूदान जमीन पर बनी झोपड़ियों से हफ्ता वसूल रहा था जिसका चंदू ने विरोध किया था।

    Hero Image
    हैदराबाद में CPI नेता के मर्डर से हड़कंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सीपीआई नेता के. चंदू नायक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। चंदू का हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त ही है। ताज्जुब की बात यह है कि चंदू की पत्नी ने पहले ही खतरे को भांप लिया था और पति को अगाह भी किया था। मगर, चंदू ने पत्नी की एक नहीं सुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदू पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी उसकी हत्या कर दी गई। हत्याकांड के ठीक 1 घंटे पहले चंदू की पत्नी ने उसे बताया था कि राजेश हमारे घर से आसपास मंडरा रहा है।

    यह भी पढ़ें- बेंगलुरु: डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए शख्स ने किया सुसाइड, CBI अधिकारी बन ठगों ने लगाया था 11 लाख का चूना

    दोस्त ने उतारा मौत के घाट

    मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान चंदू की पत्नी के.नारी बाई ने कहा, "मॉर्निंग वॉक के दौरान कार मेरे बगल से गुजरी। उसमें राजेश समेत तीन लोग मौजूद थे। मैं वहीं खड़ी हो गई यह देखने के लिए कार कहां जा रही है? तभी मेरे पति मुझे और मेरी बेटी को पार्क से घर ले जाने के लिए पहुंचे और हम उनके साथ घर चले गए।"

    नारी बाई के अनुसार,

    मैंने अपने पति को राजेश के बारे में बताया और हमें लगा वो किसी काम से जा रहा होगा। मगर, कुछ देर बाद मैंने उसे फिर से अपने घर के बाहर उसी कार से मंडराते हुए देखा और मेरी चिंता बढ़ गई। कार में तीन लोग मौजूद थे, सभी ने रुमाल से अपना चेहरा ढक रखा था। इस घटना को थोड़ी देर ही बीते थे कि मुझे मेरे पति की मर्डर की खबर मिली।

    क्या है हत्या की वजह?

    चंदू की पत्नी ने बताया कि 2 साल पहले तक राजेश और चंदू करीबी दोस्त थे। हालांकि कुछ समय पहले राजेश कुंतलूर क्षेत्र में भूदान जमीन पर बनी झोपड़ियों से हफ्ता वसूलने लगा। यही नहीं, राजेश ने पैसा लेकर जमीन पट्टे पर देना भी शुरू कर दिया। चंदू ने इसका विरोध किया था और तभी से दोनों के बीच अनबन चल रही थी।

    पत्नी ने किया था अगाह

    नारी बाई ने कहा, "मुझे एक करीबी से पता चला कि राजेश मेरे पति को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहा है और उसके पास जानलेवा हथियार भी मौजूद हैं। मेरे पति ने मेरी बात अनसुनी कर दी। चंदू से उसका जो भी झगड़ा था, लेकिन उसे मर्डर नहीं करना चाहिए था। मैं चाहती हूं कि राजेश को सख्त से सख्त सजा दी जाए।"

    CPI अध्यक्ष ने दिया बयान

    सीपीआई अध्यक्ष के.नारायण ने चंदू की मौत प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि चंदू पार्टी वर्कर था। हालांकि, यह मर्डर निजी रंजिश का नतीजा है, इसमें कोई भी राजनीतिक एंगल नहीं है। चंदू ने सीपीआई (एम) से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। मगर, 2009 में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वो सीपीआई से जुड़ा था।

    यह भी पढ़ें- सौम्याश्री सुसाइड केस: ओडिशा में BJD कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागे