Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Telangana: रंगारेड्डी जिले में पानी के टैंकर और कार में भीषण टक्कर, तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत; चार घायल

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 07 Mar 2024 06:23 PM (IST)

    तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक पानी के टैंकर और कार में टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा कल रात हिमायत सागर रोड पर हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में अभी किस तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है।

    Hero Image
    रंगारेड्डी जिले में पानी के टैंकर और कार में भीषण टक्कर।

    एएनआई, रंगारेड्डी। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक पानी के टैंकर और कार में टक्कर से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा कल रात हिमायत सागर रोड पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला नहीं हुआ दर्ज 

    उन्होंने बताया कि पानी के टैंकर के एक कार से टकराने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई और अन्य चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस संबंध में अभी किस तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है।

    सिपाही की हुई थी मौत

    मालूम हो कि इससे पहले चार मार्च को एक 23 वर्षीय सिपाही कुणाल की सोमवार को तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के नरसिंगी में रेडी-मिक्स कंक्रीट वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल में भेज दिया था।

    यह भी पढ़ेंः 'लोगों को स्वच्छ हवा और साफ पानी पाने का अधिकार', SC ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर जताई नाराजगी

    यह भी पढ़ेंः  मणिपुर यात्रा करने वाले CAPF कर्मियों को मिलेगी सुविधा, गृह मंत्रालय ने विमान सेवा को बढ़ाया