'तानाशाह है ममता सरकार', भारी हंगामे के बीच लॉन्च हुआ The Bengal Files का ट्रेलर, विवेक अग्निहोत्री ने लगाए ये आरोप
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर कोलकाता में हंगामे के बीच लॉन्च हुआ। अग्निहोत्री ने बंगाल सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और कहा कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। फिल्म बंगाल विभाजन की त्रासदी और हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित है जिसमें अनुपम खेर महात्मा गांधी के किरदार में हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर शनिवार को कोलकाता के एक होटल में हंगामे के बीच लॉन्च हुआ। कार्यक्रम शुरू होने से पहले कुछ लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
विवेक अग्निहोत्री का यह भी आरोप है कि ट्रेलर की लॉन्चिंग रोकने के लिए होटल में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई। उन्होंने इसे बंगाल सरकार का 'तानाशाही' रवैया करार देते हुए कहा- 'मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। इस फिल्म को लेकर पहले ही मेरे विरुद्ध कई प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।'
बंगाल पुलिस का क्या कहना है?
इसपर कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए कोलकाता नगर निगम से 'मनोरंजन लाइसेंस' प्राप्त करना जरुरी है। ऐसा नहीं किया गया और न ही पुलिस को इसकी अग्रिम सूचना दी गई।
मालूम हो कि यह फिल्म बंगाल के विभाजन से जुड़ी त्रासदी पर आधारित है, जिसमें हिंदुओं के नरसंहार को दर्शाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर ने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई है। मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मदालसा शर्मा व सिमरत कौर ने भी इसमें अभिनय किया है। फिल्म आगामी छह सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
सिनेमाघर में लॉन्च होना था ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर पहले कोलकाता के एक बड़े सिनेमाघर में लॉन्च होना था। आरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण इसे रोक दिया गया। उसके बाद एक होटल में ट्रेलर लॉन्च हुआ, हालांकि वहां भी काफी हंगामा मचा। इससे पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि किंवदंती फिल्म निर्देशक सत्यजित राय की धरती पर ऐसी शर्मनाक घटना हुई है। ममता बनर्जी आखिर इतनी भयभीत क्यों हैं?
ये भी पढ़ें: The Bengal Files First Review: प्री-रिलीज में द बंगाल फाइल्स के लिए बजीं तालियां, मूवी देख दर्शकों का सहमा दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।