Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय स्थिति बदहाल, कैसे बनेंगे स्कूल-अस्पताल

    Updated: Mon, 10 Nov 2025 04:59 PM (IST)

    राज्यों का लगभग 70% बजट वेतन, पेंशन और ऋण चुकाने में खर्च हो रहा है, जिससे विकास कार्यों के लिए कम धन बचता है। कुछ राज्यों को नियमित खर्चों के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। बढ़ती आबादी के साथ बुनियादी सुविधाओं का विकास जरूरी है, लेकिन राज्य डायरेक्ट कैश ट्रांसफर पर ध्यान दे रहे हैं। सवाल यह है कि क्या लोगों को स्कूल और अस्पताल की जरूरत नहीं है और इसका खामियाजा कौन भुगतेगा।

    Hero Image

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। राज्य अपने बजट का करीब 70 प्रतिशत वेतन, पेंशन, सब्सिडी और कर्ज का ब्याज चुकाने में खर्च कर रहे हैं। सिर्फ 30 प्रतिशत बजट ही बाकी खर्च के लिए बचता है।

    हाल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्तीय प्रबंधन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि राज्यों में विकास परियोजनाओं के लिए कम संसाधन का आवंटन होने से देश की आर्थिक वृद्धि दर पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कुछ राज्यों की वित्तीय व्यवस्था तो इस हद तक चरमरा गई है कि उनको नियमित काम-काज के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वर्तमान समय की जरूरत?

    वहीं, वर्तमान समय की जरूरत है कि बढ़ती आबादी के साथ उसी अनुपात में स्कूल, अस्पताल और दूसरी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएं जिससे नागरिक स्वास्थ्य, शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए जरूरी सुविधाएं आसानी से हासिल कर सकें और जीवनस्तर बेहतर बना सकें। लेकिन जमीन पर इसका ठीक उलटा होता हुआ दिख रहा है। राज्य डायरेक्ट कैश ट्रांसफर पर अधिक जोर दे रहे हैं। सत्तारूढ़ दलों को चुनाव में इसका फायदा भी मिल रहा है।

    Capture

    किस कीमत पर हो रहा कैश ट्रांसफर?

    ऐसे में सवाल यह है कि कैश ट्रांसफर किस कीमत पर हो रहा है? क्या आम लोगों को स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक परिवहन और दूसरी सुविधाओं की जरूरत नहीं है और अगर राज्यों के पास इनके लिए पैसे नहीं हैं तो इसका खामियाजा कौन भुगतेगा। इसी सवाल पर केंद्रित है आज का मुद्दा...

    Capture1

    क्या है प्रतिबद्ध खर्च?

    प्रतिबद्ध खर्च वह लागत है जिसे पहले ही कर लिया गया है या जिसके लिए एक कानूनी या संविदात्मक दायित्व बन गया है। इसे आसानी से समाप्त नहीं किया जा सकता है। जैसे- वेतन, पेंशन और कर्ज के ब्याज का भुगतान।

    Capture2

    राज्यों पर औसत कर्ज जीएसडीपी का 27.2 प्रतिशत

    एफआरबीएम समीक्षा समिति ने डेट टू जीडीपी रेशियो की सीमा केंद्र के लिए 40 प्रतिशत और राज्यों के लिए 20 निर्धारित की थी। इस लक्ष्य को 2023 तक हासिल किया जाना था। 2024-25 में, राज्यों की औसत अनुमानित उधारी जीएसडीपी का 27.2 प्रतिशत है।

    Capture3

    इसका मतलब है कि राज्य कर्ज की तय सीमा को पहले ही पार कर चुके हैं। राज्यों में चुनावी फायदे के लिए मुफ्त सुविधाएं देने की होड़ को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह आंकड़ा और बढ़ने वाला है।

    यह भी पढ़ें: ग्राहकों से स्थानीय भाषा में बात करें बैंक कर्मचारी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खास संदेश