TMC सांसद के बिगड़े बोल, कहा- ऐसा कोई देश नहीं, जहां दुष्कर्म नहीं होता
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद, तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि ऐसे मामले हर समाज में होते हैं। यह बयान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लड़कियों को रात में बाहर न निकलने की सलाह के बाद आया है, जिन्होंने पहले पीड़िता के देर रात बाहर होने पर सवाल उठाया था।

टीएमसी सांसद के बिगड़े बोल (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर अब सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने सोमवार को कहा कि ऐसा कोई समाज या राष्ट्र नहीं है, जहां ऐसे मामले नहीं होते।
यह बयान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस सलाह के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने लड़कियों को रात में बाहर जाने से परहेज करने की बात कही थी। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कहा है कि महिलाओं को देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए और पुलिस हर इंच पर सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती।
ममता बनर्जी ने उठाए थे सवाल
पुलिस घटना के सामने आने के बाद ही कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने महिलाओं से सतर्क रहने का भी आग्रह किया। बता दें कि इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया था कि पीडि़ता रात 12:30 बजे कैसे बाहर निकली। निजी मेडिकल कालेज को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी।
भाजपा ने ममता के बयान का कड़ा विरोध किया था। हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनके बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया है। वारदात शुक्रवार रात की है, जब मेडिकल कालेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा अपनी एक सहेली के साथ भोजन के लिए बाहर गई थी। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।