झालावाड़ हादसे के बाद भी नहीं जागी सरकार! अब जैसलमेर में सरकारी स्कूल का गेट गिरने से 6 साल के मासूम की मौत
राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक सरकारी स्कूल के मुख्य गेट की छत गिरने से छह वर्षीय बच्चे अर्बाज खान की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी के समय हुए इस हादसे में एक शिक्षक अशोक कुमार सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बच्चे के परिजन आक्रोशित हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीटीआई, जयपुर। पिछले दिनों राजस्थान के झावालाड़ में एक दर्दनाक घटना घटी थी, जहां एक स्कूल की छत गिरने के कारण सात बच्चों की मौत हो गई थी। अब जैसलमेर से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई।
जैसलमेर जिले में एक स्कूल के मुख्य गेट की छत गिरने से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है और एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाजसा स्कूल की छुट्टी के वक्त हुआ था, जब बच्चे बाहर निकल रहे थे।
मृतक बच्चे की हुई पहचान
यह दर्दनाक घटना रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार को एक सरकारी स्कूल में हुई। मृतक बच्चे की पहचान अर्बाज खान के रूप में हुई है। घायल शिक्षक का नाम अशोक कुमार सोनी है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की पुष्टि जैसलमेर के एसपी अभिषेक शिवहरे ने की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस हादसे के बाद बच्चे के परिजन सदमे और गुस्से में हैं। अर्बाज के परिवार वाले और रिश्तेदार बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए।
क्या है परिवार वालों की मांग?
परिवार वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और परिजनों से बातचीत जारी है ताकि स्थिति को शांत किया जा सके।
इस घटना के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है। सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि बच्चों की जान न जाए।
अशोक गहलोत ने किया लिखा?
उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जैसलमेर के सरकार स्कूल में गेट गिरने से बच्चे की मौत बेहद दुखद है। झालावाड़ के बाद ये दूसरी घटना है। सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।"
एक-दो नहीं... 183 बार फ्लाइट्स में आई तकनीकी खराबियां, संसद में सरकार ने दिया पूरा डाटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।