Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में ट्रैविस स्कॉट का कॉन्सर्ट बना लुटेरों का अड्डा, 18 लाख के माबाईल और सोने की चेन गायब

    Updated: Sat, 22 Nov 2025 11:39 AM (IST)

    मुंबई में ट्रैविस स्कॉट के कॉन्सर्ट में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं। कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले कई लोगों ने 18 लाख रुपये के मोबाइल फोन और सोने की चेन गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    Hero Image

    मुंबई में ट्रैविस स्कॉट का कॉन्सर्ट। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के ग्रैमी-नॉमिनेटेड रैपर ट्रैविस स्कॉट का मुंबई में कॉन्सर्ट चोरों के लिए शानदार मौका रहा। यहां पर चोरों ने 18 लाख रुपये की ज्वेलरी और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। कॉन्सर्ट के खत्म होने के बाद कई लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में US रैपर, सिंगर और सॉन्ग राइटर के परफॉर्मेंस के देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। जहां इस कार्यक्रम में मौजूद लोग स्कॉट के पॉपुलर हिट्स पर डांस करते दिखे, वहीं चोरों के एक ग्रुप ने भीड़भाड़ वाली जगह का फायदा उठाकर लूटपाट की।

    18 लाख का सामान चोरी

    जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में 24 मोबाइल फोन और 12 सोने की चेन चोरी हो गईं, जिनकी कुल कीमत 18 लाख रुपये से अधिक थी। बता दें कि कॉन्सर्ट में आए कई लोग चोरी की रिपोर्ट करने के लिए पास के ताड़देव पुलिस स्टेशन पहुंचे।

    पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 303(2) और 304 के तहत एक अनजान आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी कॉन्सर्ट के एंट्रेंस पर लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे दोषियों की पहचान की जा सके। चोरी का सामान बरामद करने और जिम्मेदार लोगों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

    यह भी पढ़ें: इतिहास की किताबों में अकबर और टीपू नहीं रहे 'महान', RSS के सुनील आंबेकर का दावा