क्या टैरिफ पर अब झुक जाएंगे ट्रंप? पूर्व राजनयिक ने बताया मीटिंग में पुतिन ने कैसे दिया भारत का साथ
अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने टैरिफ पर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उनका मानना है कि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से कुछ अच्छा नतीजा निकल सकता है खासकर भारत पर लगे 50% टैरिफ को लेकर। ऐसा लगता है कि दोनों नेताओं में भारत चीन और यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ न लगाने पर सहमति बनी होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद सभी के मन में सिर्फ एक सवाल है कि क्या ट्रंप अब टैरिफ पर झुक जाएंगे? क्या ट्रंप भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को कम कर देंगे? पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने इसपर सकारात्मक संकेत दिए हैं।
वीना का कहना है कि पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से कुछ अच्छा नतीजा निकल सकता है। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने टैरिफ का मुद्दा जरूर उठाया होगा।
बैठक में टैरिफ का जिक्र: वीना
वीना सीकरी के अनुसार, "ट्रंप ने पुतिन के साथ टैरिफ पर जरूर बात की होगी। ऐसा लगता है कि दोनों नेताओं में इस बात पर सहमति बनी होगी कि भारत, चीन और यूरोपियन यूनियन पर रूस से तेल खरीदने के कारण टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।"
वीना सीकरी का कहना है-
मुमकिन है कि अब रूस और अमेरिका के बीच में भी व्यापार शुरू हो जाए। पुतिन ने इसपर बात की होगी। पुतिन खुद इस बारे में कहा था कि 'हां, अमेरिका के साथ हमारा व्यापार अच्छा है।' इससे लगता है कि अब अमेरिका रूस से तेल खरीदने के कारण और टैरिफ नहीं लगाएगा। हो सकता है कि टैरिफ वॉर कुछ समय के लिए स्थगित हो जाए।
HISTORIC ALASKA SUMMIT
“We had an extremely productive meeting… we’re going to stop thousands of people a week from being killed.” - President Donald J. Trump 🇺🇸 pic.twitter.com/Totwpioqed
— The White House (@WhiteHouse) August 16, 2025
टैरिफ पर ट्रंप ने क्या कहा?
बता दें कि ट्रंप के मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप और पुतिन की बैठक से पहले ही भारत को धमकी दी थी कि अगर यह मीटिंग सफल नहीं रही तो भारत पर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है।
पूर्व राजनयिक के अनुसार, "बैठक के बाद जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि चीन पर टैरिफ क्यों नहीं बढ़ाया गया, वो भी रूस से तेल खरीद रहे हैं? तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी वो कुछ हफ्तों तक देखेंगे, उसके बाद तय करेंगे कि टैरिफ लगाना चाहिए या नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।