Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या टैरिफ पर अब झुक जाएंगे ट्रंप? पूर्व राजनयिक ने बताया मीटिंग में पुतिन ने कैसे दिया भारत का साथ

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने टैरिफ पर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उनका मानना है कि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से कुछ अच्छा नतीजा निकल सकता है खासकर भारत पर लगे 50% टैरिफ को लेकर। ऐसा लगता है कि दोनों नेताओं में भारत चीन और यूरोपियन यूनियन पर टैरिफ न लगाने पर सहमति बनी होगी।

    Hero Image
    अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मुलाकात का भारत को हो सकता है फायदा। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद सभी के मन में सिर्फ एक सवाल है कि क्या ट्रंप अब टैरिफ पर झुक जाएंगे? क्या ट्रंप भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को कम कर देंगे? पूर्व राजनयिक वीना सीकरी ने इसपर सकारात्मक संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीना का कहना है कि पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से कुछ अच्छा नतीजा निकल सकता है। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने टैरिफ का मुद्दा जरूर उठाया होगा।

    बैठक में टैरिफ का जिक्र: वीना

    वीना सीकरी के अनुसार, "ट्रंप ने पुतिन के साथ टैरिफ पर जरूर बात की होगी। ऐसा लगता है कि दोनों नेताओं में इस बात पर सहमति बनी होगी कि भारत, चीन और यूरोपियन यूनियन पर रूस से तेल खरीदने के कारण टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।"

    वीना सीकरी का कहना है-

    मुमकिन है कि अब रूस और अमेरिका के बीच में भी व्यापार शुरू हो जाए। पुतिन ने इसपर बात की होगी। पुतिन खुद इस बारे में कहा था कि 'हां, अमेरिका के साथ हमारा व्यापार अच्छा है।' इससे लगता है कि अब अमेरिका रूस से तेल खरीदने के कारण और टैरिफ नहीं लगाएगा। हो सकता है कि टैरिफ वॉर कुछ समय के लिए स्थगित हो जाए।

    टैरिफ पर ट्रंप ने क्या कहा?

    बता दें कि ट्रंप के मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप और पुतिन की बैठक से पहले ही भारत को धमकी दी थी कि अगर यह मीटिंग सफल नहीं रही तो भारत पर टैरिफ बढ़ाया जा सकता है।

    पूर्व राजनयिक के अनुसार, "बैठक के बाद जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि चीन पर टैरिफ क्यों नहीं बढ़ाया गया, वो भी रूस से तेल खरीद रहे हैं? तो राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अभी वो कुछ हफ्तों तक देखेंगे, उसके बाद तय करेंगे कि टैरिफ लगाना चाहिए या नहीं।"

    यह भी पढ़ें- पुतिन ने खोल दी ट्रंप की पोल! भारत पर धौंस दिखाकर अमेरिका खुद रूस से कर रहा जबरदस्त बिजनेस

    यह भी पढ़ें- Putin-Trump Meeting: रूस के राष्‍ट्रपति की ऑरस सीनेट पहली बार दिखी एयरफोर्स वन के साथ, जानें लिमोजीन की खासियत