Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff News: ट्रंप के टैरिफ का भारत के किन सेक्टर पर पड़ेगा सबसे अधिक असर? कल से होगा लागू

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:36 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ की समय सीमा 27 अगस्त से शुरू हो रही है जिससे कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। इस टैरिफ का टेक्सटाइल ज्वेलरी झींगा और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टरों पर नकारात्मक असर पड़ेगा और हजारों नौकरियां खतरे में आ सकती हैं। GTRI के अनुसार इन उद्योगों का निर्यात 70% तक गिर सकता है।

    Hero Image
    ट्रंप के टैरिफ का भारत के किन सेक्टर पर पड़ेगा सबसे अधिक असर?

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने की समय सीमा 27 अगस्त से शुरू हो रही है। इसी के साथ भारत पर 50 फीसदी टैरिफ (25 + 25) लागू हो जाएगा। ट्रंप के टैरिफ से भारत के कई सेक्टर पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 अगस्त से लागू होने वाले ट्रंप का टैरिफ जिन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगा उनमें टेक्सटाइल, ज्वेलरी, झींगा और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टर हैं, जो बुरी तरह प्रभावित होंगे। जिससे हजारों नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी।

    GTRI के मुताबिक, इन सेक्टर पर पड़ेगा असर

    • टेक्सटाइल, ज्वेलरी, झींगा और हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टर बुरी तरह प्रभावित होंगे।
    • एक अनुमान के मुताबिक, इन उद्योगों का निर्यात 70% तक गिर सकता है, जिसके कारण हजारों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।
    • GTRI के मुताबिक, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को फिलहाल ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

    बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हाल ही में कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का उद्देश्य रूसी की तेल अर्थव्यवस्था से होने वाली कमाई को कम करना है। उन्होंने कहा इससे रूस कमजोर पड़ेगा और युद्ध रोकने में मदद मिलने की संभावना है।

    ट्रंप ने क्यों बढ़ाया टैरिफ?

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस की नीतियां अभी भी अमेरिकी सुरक्षा और विदेश नीति के लिए खतरा हैं। भारत द्वारा रूस से लगातार तेल खरीदना अमेरिका को खटक रहा है। इसलिए, अमेरिका ने इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) जैसे कानून का इस्तेमाल कर भारत पर ज्यादा टैरिफ लगा दिया है। जो 27 अगस्त से लागू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Trump Tariff On India: ये है ट्रंप के टैरिफ का तोड़, 3 आसान स्टेप्स को फोलो कर बच सकता है भारतीयों का पैसा