'उनके लिए जिंदगी और मौत का चुनाव था', उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव में जबरदस्ती करने और किडनैपिंग का लगाया आरोप
बीएमसी चुनाव नतीजों पर उद्धव ठाकरे ने महायुति पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए 'जिंदगी और मौत का चुनाव' था, जिसमें धमकाने, जबरदस्ती करन ...और पढ़ें
-1768673099284.webp)
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। शनिवार को उन्होंने चुनावों को लेकर महायुति पर जोरदार हमला किया और धमकाने, जबरदस्ती और बेमिसाल राजनीतिक दबाव का आरोप लगाया।
उन्होंने 15 जनवरी के नगर निगम चुनावों को एक अजीब मुकाबला बताया, जिसे उनके विरोधियों ने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई के तौर पर लड़ा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी गठबंधन ने जीत हासिल करने के लिए कोई भी तरीका नहीं छोड़ा।
'हर तरह का दबाव डाला गया'
उन्होंने कहा, "यह चुनाव बहुत अजीब था। ऐसा लग रहा था कि यह उनके लिए जिंदगी और मौत का चुनाव था। उन्होंने कैश देने से लेकर हमारे उम्मीदवारों को किडनैप करने तक हर तरीका अपनाया। उन्होंने उम्मीदवारों पर नॉमिनेशन वापस लेने का दबाव डाला।"
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष ने वोटिंग प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और दावा किया कि उन्हें नागरिकों से वोटर लिस्ट से नाम गायब होने की कई शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर नतीजे हैरान करने वाले थे और जमीनी स्तर की उम्मीदों से मेल नहीं खाते थे।
'एग्जिट पोल पर भी था शक'
ठाकरे ने कहा, "ये नंबर कहां से आए? क्या ये किसी पार्टी ऑफिस से आए थे? गिनती से पहले ही नंबर टीवी पर दिख रहे थे। भविष्य में कोई ईवीएम नहीं होगी और सीधे नतीजे घोषित किए जाएंगे। मुझे वोटर्स से कई शिकायतें मिली हैं कि वोटर लिस्ट से उनके नाम गायब थे। कई जगहों पर नतीजे चौंकाने वाले हैं। मुझे एग्जिट पोल्स पर शक था।"
'जमीन पर हमारी पार्टी की मजबूती पता चलती है'
बीजेपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद, ठाकरे ने कहा कि नतीजों से जमीन पर शिवसेना (UBT) की मजबूती पता चलती है। कथित तौर पर डराने-धमकाने की कोशिशों के बावजूद मजबूती से खड़े रहने वाले वोटरों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, "वोटर लोकतंत्र के रक्षक हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग डरे नहीं उन्होंने दिखाया कि शिवसेना UBT की ताकत बरकरार है।
उद्धव ठाकरे ने मांगी माफी
ठाकरे ने उन नागरिकों का दिल से शुक्रिया अदा किया जिन्होंने शिव शक्ति गठबंधन का साथ दिया। उन्होंने सभी इलाकों में प्रचार न कर पाने के लिए माफी भी मांगी।
यह भी पढ़ें: 'ट्रिपल इंजन सरकार मुमकिन है', मुंबई पर पहली बार बीजेपी का कंट्रोल लेकिन बहुमत के लिए शिंदे की जरूरत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।