Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन से पहले तोहफा, मोदी सरकार ने रसोई का बोझ किया हल्का; उज्ज्वला योजना के लिए 12 हजार करोड़ मंजूर

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:26 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सब्सिडी के लिए 12000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह राशि वित्त वर्ष 2025-26 में 10.33 करोड़ गैस कनेक्शन धारकों को सब्सिडी देने में उपयोग होगी। सरकार 14.2 किलो के नौ सिलेंडरों पर प्रति सिलेंडर 300 रुपये की सब्सिडी देती है।

    Hero Image
    मोदी कैबिनेट कमेटी ने उज्ज्वला योजना को 12,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ने शुक्रवार को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस की खरीदारी में दी जाने वाली सब्सिडी के लिए 12,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी। यह राशि चालू वित्त वर्ष 2025-26 में दी जाने वाली सब्सिडी के लिए इस्तेमाल होगी और इसका लाभ गैस कनेक्शन रखने वाले 10.33 करोड़ लोगों को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक साल में 14.2 किलोग्राम भार वाले नौ सिलेंडर की खरीदारी के लिए सरकार प्रति सिलेंडर 300 रुपए की सब्सिडी देती है। सरकार यह सब्सिडी पेट्रोलियम कंपनियों को देती है।

    उज्ज्वला योजना के तहत पहली बार गैस कनेक्शन लेने वालों को गैस चूल्हा भी मुफ्त में सरकार मुहैया कराती है। गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार उपभोक्ताओं को सिलेंडर की खरीदारी पर सब्सिडी देती है ताकि उन पर अधिक बोझ नहीं पड़े।

    तेल कंपनियों को क्षतिपूर्ति के लिए 30,000 करोड़ का होगा भुगतान

    घरेलू एलपीजी की कम दाम पर बिक्री करने से पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाली क्षति की पूर्ति के लिए शुक्रवार को कैबिनेट कमेटी ने 30,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी। पेट्रोलियम मंत्रालय के माध्यम से आईओसीएस, बीपीसीएल व एचपीसीएल को इस राशि का भुगतान 12 चरणों में किया जाएगा।

    मंत्रालय के मुताबिक गत वित्त वर्ष 2024-25 में एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमत काफी अधिक थी और अब भी यह कीमत ऊंची चल रही है। लेकिन एलपीजी कीमत में होने वाली बढ़ोतरी का भार ग्राहकों पर नहीं डाला गया जिस वजह से इन तीन कंपनियों काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसकी भरपाई के लिए ही 30,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।