Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएम मोदी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ... अमेरिका में उनके जैसे नेता की जरूरत', USISPF प्रमुख ने कही बड़ी बात

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 09:21 PM (IST)

    अमेरिका-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें आज के समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं चाहता हूं कि हमारे पास अमेरिका में भी उनके जैसा कोई नेता होना चाहिए। बता दें कि भारत-अमेरिका में गत 2022 में अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी।

    Hero Image
    यूएसआईएसपीएफ ने पीएम मोदी की तारीफ की। (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। अमेरिका-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष जॉन चेंबर्स ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें आज के समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं चाहता हूं कि हमारे पास अमेरिका में भी उनके जैसा कोई नेता होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी को 76 प्रतिशत अप्रवूल रेटिंग मिली

    उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसकी अप्रूवल रेटिंग (लोगों की पसंद) 50 प्रतिशत हों। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी को 76 प्रतिशत अप्रवूल रेटिंग मिली। इसका मतलब साफ है कि लोग उन्हें पसंद करते हैं।

    पूर्व तकनीकी दिग्गज चेंबर्स ने निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में नेता की रिश्ते बनाने और भरोसा जीतने की क्षमताओं के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भरोसा जीतने की काबिलियत का हवाला देते हुए कहा कि उनके अमेरिका के प्रत्येक नेता से संबंध हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं।

    भारत-अमेरिका में गत 2022 में अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई

    बता दें कि भारत-अमेरिका में गत 2022 में अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी। गत दिसंबर यूएसआइएसपीएफ के सीईओ मुकेश आग्ही ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की यात्राओं से प्राप्त कूटनीतिक गति ने ठोस रणनीतिक रोडमैप और कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के बीच नई पहल का मार्ग प्रशस्त किया है।

    comedy show banner