Video: 180 मीटर की राइड के लिए लड़की ने बुक की Ola Bike, 19 रुपये आया किराया; वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की सिर्फ 180 मीटर की दूरी तक जाने के लिए ओला बाइक बुक करत ही। इस पूरी राइड का किराया सिर्फ 19 रुपये आता है। इस वीडियो को इंटरनेट पर अब तक 2.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज टेक्नोलॉजी के जमाने में इंसान भी स्मार्ट बनता जा रहा है। इसका जाता उदाहरण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ओला बाइक राइडर और लड़की का वीडियो। इस वीडियो को देखने के बाद लोग न सिर्फ हंस रहे हैं, बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर दिया है।
दरअसल, एक लड़की ने एक गली से दूसरी गली तक जाने के लिए ओला बाइक बुक की, जो सिर्फ 180 मीटर का रास्ता था। ओला बाइक राइडर ने इस पूरे वाक्ये का एक व्लॉग भी बनाया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
क्यों की इतनी छोटी राइड बुक?
लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर लड़की ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तक जाने के लिए ओला बाइक क्यों बुक की? इसका जवाब है कुत्तों के दर से। दरअसल, लड़की को जिस गली से होकर जाने वाली थी उस गली में आवारा कुत्ते होते हैं। इस डर से लड़की ने ओला बाइक बुक की थी।
इस वीडियो को @rohitvlogstar नाम के यूजर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राइडर महिला की ईमानदारी और सहजता देखकर मुस्कुराता है और फिर पूरी पूरे प्रोफेशनलिज्म के साथ उस लड़की को उसके लोकेशन तक छोड़ देता है।
वीडियो में आए 2.8 मिलियन व्यूज
लड़की जब अपने लोकेशन पर पहुंच जाती है और राइड खत्म होने के बाद एप पर 19 रुपये का भुगतान दिखाई देता है। इस वीडियो में अब तक 2.8 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं और 72 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।