विशाखापट्टनम की कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, नौसेना की मदद से घंटों बाद पाया काबू
Visakhapatnam Fire आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रविवार दोपहर को मिथेनॉल स्टोरेज पर बिजली गिरने से 7500 किलो मिथेनॉल में आग लग गई। आग की लपटें आसमान छूने लगीं जिसके बाद भारतीय नौसेना ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं और हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिला।
यह घटना रविवार दोपहर की है, जब ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम कैमिकल (EIPL) में भीषण आग लग गई। भारतीय नौसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
नौसेना के हेलीकॉप्टर ने की मदद
सोमवार की सुबह भी नौसेना का विमान फैक्ट्री पर मंडराता दिखाई दिया। हेलीकॉप्टर INS डेगा से पानी लेकर फैक्ट्री पर गिरा रहा था। साथ ही आसमान से झाग भी गिराया जा रहा था, जिससे आग को लपटों को कम किया जा सके।
🚁Seaking helicopter of #IndianNavy, in action with its underslung fire bucket.
🚒#Fire & foam tenders worked through the night to extinguish the fire that broke out at East India Petroleum Chemicals, #Visakhapatnam on 07 Sep.
The blaze has been brought under control; dousing… pic.twitter.com/Ihia6rEjd5
— Eastern Naval Command 🇮🇳 (@IN_HQENC) September 8, 2025
कैमिकल फैक्ट्री में आग कैसे लगी?
जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम में मिथेनॉल स्टोरेज पर बिजली गिर गई थी। इस स्टोरेज में 7,500 किलो मिथेनॉल मौजूद थी, जिसके कारण ईस्ट इंडिया पेट्रोलियम कैमिकल्स में आग लग गई।
यह आग लगातार फैलती चली गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि इस हादसे में किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई।
यह भी पढे़ं- मुंबई में नेवी के जवान की राइफल चोरी, सेना की वर्दी में आए चोर ने कैसे दिया सभी को चकमा?
यह भी पढ़ें- Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में गिरी 4 मंजिला इमारत, 14 लोगों को किया गया रेस्क्यू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।