Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, कैसा रहेगा यूपी-बिहार समेत बाकी राज्यों का हाल?

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:07 AM (IST)

    Weather Update देश के पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की भारी बारिश ने तबाही मचाई है खासकर उत्तराखंड हिमाचल और जम्मू में। वैष्णों देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 34 लोगों की जान गई। मौसम विभाग ने हिमाचल और जम्मू में फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी है।

    Hero Image
    Weather Update दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी। (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक इस बार मानसून की बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तराखंड, हिमाचल के बाद जम्मू में भी बादल फटने की घटनाओं ने काफी जनहानि पहुंचाई है। वैष्णों देवी यात्रा मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में 34 लोगों की जान जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिनों से पहाड़ी इलाकों में हो रही तबाही के बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर हिमाचल और जम्मू में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश होने की बात कही गई है।

    दिल्ली-एनसीआर में भी होगी हल्की बारिश

    दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन बौछार पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। इस बीच IMD ने आज फिर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके चलते अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

    सितंबर में भी रहेगा ऐसा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर की शुरुआत में भी बारिश इसी तरह आती रहेगी। कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रहेगी। इसके कारण गर्मी का असर कुछ हद तक कम होने का अनुमान है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में कब थमेगी बारिश? फिलहाल बरसते रहेगी बदरा, IMD ने दिया मौसम का बड़ा अपडेट

    यह भी पढ़ें- UP Weather Today: पीलीभीत-आगरा में झमाझम बारिश, गोरखपुर में करना होगा इंतजार; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट

    यूपी-बिहार में भी IMD की चेतावनी

    बिहार में मानसून का अलग-अलग असर देखने को मिल रहा है। दिन में धूप और बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी हो रखी है। आज IMD ने कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी पटना समेत 12 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है।

    वहीं, यूपी में अगले चार से पांच दिन हल्की बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और तराई के 30 जिलों में अच्छी बरसात हुई थी। अगले दो दिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के करीब 15 जिलों में मध्यम से बारिश हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में बादलों की आंख मिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच भारी बारिश की चेतावनी