Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली में आज भी होगी बारिश, पूर्वी यूपी में मौसम लेगा करवट; राजस्थान से केरल तक IMD का अलर्ट

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:06 AM (IST)

    Weather Update देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है। दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटों में हल्की बारिश की संभावना जताई है और 21 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    Hero Image
    देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण मौसम कूल है। हालांकि, ठीक इसके उलट यूपी समेत कई राज्यों में मानसून कमजोर होता नजर आ रहा है, जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक और मैदानी हिस्सों में बारिश से राहत है, तो वहीं पहाड़ी हिस्सों में लगातार बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसने जनजीवन को पूरी तरीके से प्रभावित किया है। आइए आपको बताते हैं आपके राज्य/शहर में आज मौसम कैसा रहेगा...

    जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

    राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से मौसम मेहरबान है। पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन एक या दो बारिश हो रही है। बारिश के कारण तापमान में कमी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को राहत मिली है।

    वहीं, आईएमडी ने बताया कि राजधानी दिल्ली से सटे आसपास के क्षेत्रों में आज भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश क्षेत्र में आज हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। दिन में बादलों का आना जाना लगा रह सकता है।

    यह भी पढ़ें: Weather: दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर, मुंबई में रेड अलर्ट; हिमाचल में भूस्खलन की संभावना

    पूर्वी यूपी में कब होगी बारिश?

    जहां एक ओर पश्चिमी लगातार बारिश हो रही है, तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के कमजोर होने के कारण उमस देखने को मिल रही है। दिन में तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

    इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज से मौसम ने करवट ली है। अगले 72 घंटों में कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, कुछ जिलों में गरज-चमक देखने को मिल सकती है। 21 अगस्त से यूपी में कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

    उत्तराखंड के मौसम का हाल

    पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम काफी मेहरबान है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश को लेकर कुछ जिलों में अलर्ट भी घोषित किया गया है।

    राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

    राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों में कम बारिश के कारण लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

    दक्षिण भारत में कैसा रहेगा आज का मौसम

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 18 अगस्त को तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, 18-20 अगस्त के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

    अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।