Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्लभ बीमारी ने जकड़ा तो पीड़िता को मिली इच्छामृत्यु, मौत से पहले किया ये भावुक पोस्ट

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 06:14 PM (IST)

    27 जनवरी को सोशल मीडिया एक्स पर वह एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए होवे घोषणा करती हैं कि उन्हें शनिवार 27 जनवरी को इच्छामृत्यु दी जाएगी। वह अपने आखिर एक्स पोस्ट में लिखती हैं दोस्तों यह मेरा आखिरी संदेश है। आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए आपका बहुत शुक्रिया। अब मैं कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताऊंगी।

    Hero Image
    नीदरलैंड की लॉरेन होवे ( फोटो- @dutchlauren )

    एजेंसी, नई दिल्ली। क्या होगा जब आपको पता हो कि आप बहुत जल्द मरने वाले हैं? मौत आपके दरवाजे पर आकर खड़ी है। आप एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं जो आपकी जान लेकर रहेगी। शायद हम में से बहुत लोग टूट जाएं और मौत आने से पहले ही जीना छोड़ दें लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने आखिरी समय तक अपने अंदर के जिंदादिली को बरकरार रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीदरलैंड में रहने वाली 28 वर्षीय लॉरेन होवे की कुछ ऐसी ही कहानी है। लॉरेन होवे मायलजिक एन्सेफेलोमाइलाइटिस (एमई) बीमारी से पीड़ित थीं। यह एक तरह का गंभीर क्रोनिक बीमारी है जो शरीर की कई प्रणालियों को प्रभावित करती है। इस बीमारी से पीड़ित लोग अक्सर अपनी सामान्य गतिविधियां करने में सक्षम नहीं होते हैं।

    साल 2019 में लॉरेन होवे को इस बीमारी के बारे में चला पता

    साल 2019 में लॉरेन होवे इस बीमारी से पीड़ित थीं इसका पता चल पाया। जिसके बाद वह हमेशा ऑटिज़्म, ऐंगज़ाइइटी और ADHD से भी पीड़ित रहने लगीं। होवे सोशल मीडिया और ब्लॉग के माध्यम से अपने बीमारी को लेकर बातचीत किया करती और दूसरों को इस बीमारी के बारे में बताया करती। लॉरेन होवे ब्लॉग के माध्यम से स्वेच्छा से इच्छामृत्यु की बात बताई।

    पीड़िता ने इच्छामृत्यु के लिए किया आवेदन

    होवे ने इच्छामृत्यु के लिए आवेदन किया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण प्रतीक्षा सामान्य से अधिक लंबी थी। तब से, होवे ने कई डॉक्टरों को दिखाया जिन्होंने उनका मूल्यांकन किया और अप्रैल 2023 में पाया कि वह इच्छामृत्यु की इच्छा पर हस्ताक्षर करते हुए 'मानसिक रूप से सक्षम' थी।

    होवे अपने स्वास्थ्य के बारे में एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करती रहती थीं जिसके वजह से उनके फॉलोअर्स उनके बारे में पूछा करते थे और उनके स्वास्थ्य को लेकर संदेश भेजा करते थे।

    27 जनवरी को किया आखिरी पोस्ट 

    27 जनवरी को सोशल मीडिया एक्स पर वह एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए होवे घोषणा करती हैं कि उन्हें शनिवार 27 जनवरी को इच्छामृत्यु दी जाएगी। वह अपने आखिर एक्स पोस्ट में लिखती हैं "दोस्तों यह मेरा आखिरी संदेश है। आप सभी ने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए आपका बहुत शुक्रिया। अब मैं कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताऊंगी।" लोरेन अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। लंबें समय से दुर्लभ क्रोनिक फैटीग सिंड्रोम से पीड़ित होवे चैन की नींद सो चुकी हैं। लॉरेन होवे को उनके परिवार, रिश्तेदारों की मौजूदगी में इच्छामृत्यु दे दी गई है।

    आपको बता दें कि नीदरलैंड में 2002 से सहायता प्राप्त मृत्यु वैध है। डिग्निटी इन डाइंग अभियान समूह के अनुसार, देश में प्रति वर्ष सहायता मृत्यु या स्वैच्छिक इच्छामृत्यु के औसतन लगभग 3,500 मामले सामने आते हैं।