नए साल से सीधे ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, गिग वर्कर्स को भी सरकार देगी बड़ी राहत
श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। इसके तहत नए वर्ष से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य सीधे अपने पीएफ की रकम को एटीएम से निकाल सकेंगे। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया हम तेजी से दावों का निपटारा कर रहे हैं और जिंदगी आसान बनाने के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने में जुटे हैं।

नई दिल्ली, एएनआई। देश के करोड़ों कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं और सहूलियत देने की कड़ी में श्रम मंत्रालय अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है। इसके तहत नए वर्ष से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्य सीधे अपने पीएफ की रकम को एटीएम से निकाल सकेंगे। देशभर में ईपीएफओ से जुड़े सक्रिय सदस्यों की संख्या करीब सात करोड़ है।
जनवरी 2025 तक काफी महत्वपूर्ण तरक्की देखने को मिलेगी: सुमिता डावरा
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया, 'हम तेजी से दावों का निपटारा कर रहे हैं और जिंदगी आसान बनाने के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने में जुटे हैं। दावा करने वाला, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति एटीएम के द्वारा आसानी से अपने दावे हासिल कर सकेगा और इनमें बेहद कम मानवीय हस्तक्षेप होगा। सिस्टम बेहतर हो रहे हैं और हर दो से तीन माह में आप महत्वपूर्ण बदलाव देख सकेंगे। मुझे विश्वास है कि जनवरी 2025 तक काफी महत्वपूर्ण तरक्की देखने को मिलेगी।'
गिग वर्कर्स को मिलेगी मेडिकल हेल्थ कवरेज
गिग वर्कर्स को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें काफी तरक्की हो चुकी है और यह अंतिम चरण में है।
इसके तहत मिलने वाले फायदों में मेडिकल हेल्थ कवरेज, पीएफ और अपंगता की स्थिति में वित्तीय सहायता दी जा सकती है। गिग और प्लेटफार्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के लिए दिए जाने वाले फायदों पर एक फ्रेमवर्क बनाने को लेकर विभिन्न हितधारकों के प्रतिनिधियों की एक समिति गठित की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।