दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर और यात्री ने कूदकर बचाई जान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम 4 बजे बम्हेटा अंडरपास के ऊपर एक हुंडई ओरा कैब में आग लग गई। कार अचानक बंद होने के बाद धुआं निकला और फिर आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। चालक राहुल सिंह और एक सवारी कार में थे। दमकल ने आग पर काबू पाया। कोई हताहत नहीं हुआ।
-1750511539224.webp)
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम करीब चार बजे बम्हेटा अंडरपास के ऊपर कार में आग लग गई। हादसे के समय कार में चालक और एक सवारी मौजूद थे। कार पहले चलते हुए अचानक बंद हुई इसके बाद उसमें धुआं निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता तभी कार में आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद के मुताबिक शनिवार शाम करीब चार बजे हुंडई ओरा कैब चालक राहुल सिंह गोविंदपुरम से फरीदाबाद के लिए सवारी बैठाकर डीएमई पर मेरठ से दिल्ली वाली लेन पर जा रहा था। बम्हेटा अंडरपास के ऊपर अचानक कार बंद हो गई।
कार से धुआं निकलना शुरू हुआ और आग लग गई
सवारी और चालक दोनों उतर गए इतने में ही कार से धुआं निकलना शुरू हुआ और आग लग गई। दोनों तत्काल मौके से दूर हट गए। कुछ ही देर में आग तेजी से पूरी कार में फैल गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी कार जल गई थी। शुरूआती जांच में आग की वजह शार्ट सर्किट लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।