बिग बी के आवाज वाली कॉलर ट्यून से परेशान ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्या बंद होगी साइबर अलर्ट वाली Caller Tune?
वर्तमान में देश के तमाम मोबाइल कॉल पर साइबर ठगी के प्रति आगाह करता एक संदेश सुनाई दे रहा है। अब मोबाइल कॉलर ट्यून के खिलाफ इंदौर से भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने लिखित शिकायत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ज्ञापन लेते हुए सुझाव पर सहमति भी जताई।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो)
जेएनएन, इंदौर। मोबाइल कॉल से पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर ठगी के खिलाफ सुनाई देने वाला संदेश जल्द बंद हो सकता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मोबाइल कॉलर ट्यून के खिलाफ इंदौर से भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने लिखित शिकायत की है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ज्ञापन लेते हुए सुझाव पर सहमति भी जताई। उन्होंने कहा कि मैंने भी यह अनुभव किया है। इस बारे में जल्द ही आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। सिंधिया शुक्रवार रात इंदौर पहुंचे थे। उसी दौरान सुदर्शन गुप्ता ने उनसे कॉलर ट्यून को लेकर शिकायत की।
साइबर ठगी के प्रति आगाह करता है ये कॉलरट्यून
करीब दो महीने से देश के तमाम मोबाइल कॉल पर साइबर ठगी के प्रति आगाह करता एक संदेश सुनाई देता है। इस संदेश के बाद ही कॉल कनेक्ट हो पाती है। गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि जागरूकता का यह प्रयोग तो सराहनीय है, लेकिन व्यावहारिक कठिनाइयों के चलते आम उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है।
ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मोबाइल कॉल लगाने में बार-बार मुश्किल आ रही है। कॉल ड्रॉप और कनेक्टिविटी की समस्याएं भी हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को कठिनाई हो रही है।
एंबुलेंस बुलाने में हुई देर
गुप्ता ने कहा कि कॉलर ट्यून से जुड़ी परेशानी मैंने खुद अनुभव की है। दो बार ऐसे मौके आए कि सड़क दुर्घटना में घायल की मदद के लिए एंबुलेंस को फोन करने में देरी हुई। उसके बाद निजी वाहन से उसे अस्पताल भिजवाया गया। कई बुजुर्ग भी शिकायत कर रहे हैं कि वे फोन लगाने में परेशान हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।