खुश रहने की आस में की थी दूसरी शादी लेकिन पति निकला गद्दार, पत्नी के खून से लथपथ शव को छोड़ हुआ फरार
कविता और उसके दूसरे पति करुणाकर माहालिक के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। मंगलवार को भी दोनों में बहुत झगड़ा हुआ था। इसके बाद बुधवार को कविता का शव बरामद किया गया। इसके बाद से उसका पति फरार है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे कविता के पति का ही हाथ है और उसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक जगतपुर शिल्पांचल इलाके में मौजूद त्रिनाथ बस्ती में एक जघन्य हत्याकांड घटी है। एक महिला की बहुत ही बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक महिला का नाम कविता बेहेरा है और उसकी उम्र 43 वर्ष है।
अपने दूसरे पति से भी खुश नहीं थी कविता
हालांकि, हत्याकांड की वजह स्पष्ट रूप से नहीं पता चला है। इस घटना के चलते त्रिनाथ बस्ती में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही जगतपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कविता ने कुछ दिन पहले ही दूसरी शादी की थी। अपने दूसरे पति करुणाकर माहालिक के साथ उसकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही थी, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हो रहा था।
बुधवार को कविता का खून से लथपथ शव बरामद
ऐसे में मंगलवार की रात को दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने की बात पुलिस को छानबीन से पता चला है और बुधवार की सुबह कविता का खून से लथपथ शव को देख सभी हैरान हैं। इस हत्याकांड के बाद से ही कविता के पति करुणाकर फरार हैं। ऐसे में हत्या के पीछे कविता के पति करूणाकर का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है।
फरार पति को दबोचने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस करूणाकर को दबोचने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। उसे गिरफ्तार किए जाने के पश्चात इस हत्याकांड के असली वजह के ऊपर से पर्दा हटाया जा सकेगा, यह बात कमिश्नरेट पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है। हत्याकांड के बाद मौके पर जगतपुर थाना पुलिस, जोन 1 के एसीपी अरुण कुमार स्वाइं, साइंटिफिक टीम पहुंच कर घटने की अधीक छानबीन शुरू किया है ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।