भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 4 करोड़ की मारिजुआना बरामद, हिरासत में लिए गए प्रेमी युगल
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए एक प्रेमी युगल से 4 करोड़ रुपये की मारिजुआना बरामद की। गुप्त सूचना पर इंडिगो की फ्लाइट से पहुंचे युवक-युवती के सामान की तलाशी में मारिजुआना मिली। इससे पहले भी एयरपोर्ट पर करोड़ों रुपये की मारिजुआना पकड़ी गई है। जांच एजेंसियां भुवनेश्वर को नशे का हब बनाने की साजिश की जांच कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भुवनेश्वर बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बार फिर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए एक प्रेमी युगल के पास से करीब 4 करोड़ रुपये की मारिजुआना बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर एयरपोर्ट पर जांच की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती बैंकॉक से इंडिगो की फ्लाइट से भुवनेश्वर पहुंचे थे। उनके सामान की तलाशी लेने पर बैग से मारिजुआना की बड़ी खेप मिली। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पहले भी हो चुकी हैं बड़ी बरामदगियां
गौरतलब है कि बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसी महीने 8 करोड़ रुपये का विदेशी गांजा पकड़ा गया था। उस समय गुजरात के अहमदाबाद निवासी एक युवक को दबोचा गया था। उससे पहले 30 करोड़ रुपये की खेप एयरपोर्ट से बरामद हुई थी।
पिछले महीने 30 तारीख को भी भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 30 किलो मारिजुआना पकड़ा गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
नशे का हब बनाने की साजिश
लगातार हो रही बरामदगियों से साफ हो गया है कि भुवनेश्वर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशे का हब बनाने की साजिश रची जा रही है। कस्टम विभाग और गुप्तचर एजेंसियां इस पूरे रैकेट की गहन जांच में जुटी हुई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।