Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Rain: भुवनेश्वर में तेज बारिश से हाहाकार, सड़कें बनी दरिया, घरों में घुसा पानी

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 07:35 PM (IST)

    ओडिशा में चक्रवाती परिसंचरण के कारण लगातार बारिश हो रही है। भुवनेश्वर में बुधवार को सिर्फ एक घंटे की तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने भुवनेश्वर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले 3-4 दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    भुवनेश्वर में तेज बारिश से हाहाकार, सड़कें बनी दरिया, घरों में घुसा पानी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से जहां लगातार बारिश हो रही है, वहीं राजधानी भुवनेश्वर में बुधवार को सिर्फ एक घंटे की तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी।

    सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह वाहन फंस गए, ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा।

    मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

    भुवनेश्वर की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में शहर में फिर से भारी बारिश हो सकती है और स्थिति और गंभीर हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, दक्षिण बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में बना चक्रवाती परिसंचरण 9 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगा। इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में अगले 3 से 4 दिन तक आंधी-तूफान और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासतौर पर तटीय और उत्तर आंतरिक ओडिशा में बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना जताई गई है।