Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमला या सड़क हादसा? बाइक से जा रहे फूल व्यापारी का पैर कटा, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 01:50 PM (IST)

    कटक के बादामबाड़ी लिंक रोड पर एक युवक का पैर कट गया। रात करीब 12 बजे वह फूल लादकर जा रहा था तभी यह घटना हुई। युवक का दाहिना पैर घुटने के नीचे से कट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस दुर्घटना की आशंका जता रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हमला हो सकता है।

    Hero Image
    फुल व्यापारी की शरीर से अलग हुआ पैर

    संवाद सहयोगी, कटक। बादामबाड़ी लिंक रोड रास्ते के जगन्नाथ पेट्रोल पंप के सामने दूसरे छोर पर मौजूद रास्ते पर एक युवक की टांग कट पर पूरी तरह से शरीर से अलग हो गया था। उसे शुक्रवार की देर रात को गंभीर हालत में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के करीब हुआ 12:00 बजे एक युवक मोटरसाइकिल में फूल लाद कर बादामबाड़ी से मधुपाटना की तरफ जा रहा था कि, पेट्रोल पंप के सामने मौजूद रास्ता यानी रसोई होटल के सामने रोड डिवाइडर के पास वह युवक जोर से चिल्लाया था।

    उनकी मोटरसाइकिल की साइलेंसर टूट गई थी और चप्पल छिटक कर रास्ते के दूसरी छोर पर जा गिरा था। उनका दाहिना पैर घुटने के नीचे से पूरी तरह से कट कर अलग हो गया था।

    गंभीर हालत में कटक सदर थाना अंतर्गत गोपालपुर इलाके का उस युवक राजेंद्र प्रधान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

    उनकी बादामबाड़ी इलाके में एक फूल की दुकान है, वह रास्ते के ऊपर बेहोशी की हालत में पड़े रहने की सूचना पाकर बादामबाड़ी थाना पुलिस तुरंत उसे मौके पर से उद्धार कर बड़ा मेडिकल को भेजा था, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे सीडीए में मौजूद एक निजी अस्पताल को स्थानांतरण किया गया।

    घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि किसी ने उन्हें धारदार हथियार से हमला कर उनकी पैर को काटकर फरार हो गया है, जबकि पुलिस संदेह जता रही है कि, दुर्घटना के चलते यह घटना घटी है।

    उसके बारे में खबर पाकर कटक डीसीपी खिलारी ऋषिकेश द्यानदेव के साथ-साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस घटने की सच्चाई को खंगालने में जुटी है ।

    comedy show banner
    comedy show banner