Odisha News: शिशुपालगढ़ में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ फूटा गुस्सा, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
भुवनेश्वर के शिशुपालगढ़ में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। उनका आरोप है कि इलाके में जहरीली शराब बिक रही है जिससे दो महीने में दो लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की मांग की। तनाव को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। अवैध शराब के बढ़ते कारोबार को लेकर सोमवार को शिशुपालगढ़ इलाके के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे भुवनेश्वर-पुरी मार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा।
प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों का कहना है कि धौली थाना अंतर्गत भुवनेश्वर-पुरी राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास रोड, शक्ति नगर और नंदीघोष नगर (शिशुपालगढ़) चौक अब अवैध शराब कारोबारियों का अड्डा बन गए हैं। यहाँ पूरी रात अवैध शराब बिकती है।
तस्करी की जा रही जहरीली शराब पीने से दो महीने के अंदर इस इलाके के दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर, भुवनेश्वर आबकारी विभाग या धौली थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पिछले शनिवार को तैला भोइसाही निवासी अजय सामल की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय इलाके में तनाव का माहौल है। सोमवार शाम साढ़े छह बजे सैकड़ों ग्रामीणों ने शक्ति नगर चौक और रेवती नगर चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। उनका आरोप था कि अजय की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर धौली पुलिस से अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की मांग की। खबर मिलते ही जोन-2 के एसीपी कृष्णचंद्र पलई और थाना प्रभारी प्रदीप किशोर नायक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शक्ति नगर और नंदीघोष नगर चौक के पास खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं, शराब कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग भी शराब माफियाओं के हमले का शिकार हो रहे हैं, जिससे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।