Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Road Accident: ओडिशा में बाइक सांड से टकराई, पेट में सींग घुसने से बॉडी बिल्डर ने गंवाई जान

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:49 PM (IST)

    भुवनेश्वर के पास सड़क दुर्घटना में बॉडी बिल्डर संतोष बड़जेना उर्फ बाबुनी का निधन हो गया। वह अपने दोस्त के साथ गणेश मूर्ति लेकर लौट रहे थे तभी उनकी बाइक एक सांड से टकरा गई। इलाज के दौरान बाबुनी ने दम तोड़ दिया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिवार ने उनका नेत्रदान किया।

    Hero Image
    बाडी बिल्डर बाबुनी बड़जेना की सड़क हादसे में मौत

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित लिंगीपुर के पास हुए एक सड़क दुर्घटना में धौली और पुराना भुवनेश्वर इलाके के जाने-माने बॉडी बिल्डर संतोष बड़जेना उर्फ बाबुनी (38) की मौत हो गई है।

    उत्तरा चौक से वह और उनका दोस्त प्रकाश प्रहराज अपनी बुलेट पर अपने घर नूआगांव लौट रहे थे, तभी सड़क पर खड़े एक सांड से टकराने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।इलाज के दौरान बाबुनी की मौत हो गई, जबकि प्रकाश की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश पूजा के लिए मूर्ति लाने गए बाबुनी घर लौटते वक्त असमय काल के गाल में समा गए,जिससे स्थानीय इलाके में शोक की लहर छा गई। परिवार वालों ने उनका नेत्रदान कर दिया है।

    एकाम्र विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता चिन्मयानंद बड़जेना के बड़े भाई बाबुनी एक बॉडी बिल्डर थे।राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अच्छी ख्याति अर्जित की थी।स्थानीय लोग उन्हें ‘आयरन मैन’ के नाम से भी बुलाते थे।

    बाबुनी मिलनसार और विनम्र स्वभाव के युवक थे, इस वजह से सब उन्हें बहुत प्यार करते थे।कल वे और उनका दोस्त प्रकाश गणेश मूर्ति लाने उत्तरा चौक गए थे।अन्य साथी वाहन से मूर्ति लेकर गांव लौट चुके थे, जबकि बाबुनी और प्रकाश बुलेट से घर लौट रहे थे।

    दया ब्रिज के पास मां तारिणी मंदिर के सामने राजमार्ग पर खड़े सांड पर बाबुनी की नजर नहीं पड़ी और बुलेट सीधे उससे जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सांड और बुलेट दोनों सड़क पर गिर पड़े।सांड का सींग बाबुनी के पेट में घुस गया और पीछे बैठे प्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

    दोनों को तुरंत बचाकर पहले कैपिटल अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 3 बजे डॉक्टरों ने बाबुनी को मृत घोषित कर दिया।

    आज सुबह यह खबर फैलते ही विधायक अनंत नारायण जेना, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार राउतराय, अशोकचंद्र पंडा, कॉरपोरेटर शिव बेहरा, जिला परिषद सदस्य सुभाष सुंदर राय समेत कई गणमान्यलोग बाबुनी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

    गांव के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां छोटे भाई युवा नेता चिन्मयानंद और पिनाकी ने उन्हें मुखाग्नि दी।

    यह भी पढ़ें- Odisha Flood: बारिश के बाद अब बाढ़ की चुनौती, ओडिशा के कई जिलों में जल प्रलय

    यह भी पढ़ें- Odisha News: जगन्नाथ मंदिर में फिर जासूसी की कोशिश, चश्मे में कैमरा लगाकर घुसा शख्स पकड़ा गया