Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन-नाप में गड़बड़ी करने वाले व्यापारी सावधान! ओडिशा सरकार कसेगी शिकंजा, होगी कड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    राज्य सरकार ने वजन और माप में धांधली करने वाले व्यापारियों पर शिकंजा कसा है। मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने छापेमारी तेज करने के निर्देश दिए हैं। सोने की दुकानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। ई-केवाईसी में राशन कार्ड में गड़बड़ी का खुलासा हुआ जिसमें मृतकों और आयकरदाताओं के नाम पर कार्ड पाए गए। सरकार अब गरीबों को राशन कार्ड देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई प्रतीकात्मक खबर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने वजन और नाप में धांधली करने वाले असाधु व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

    खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्णचंद्र पात्र ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी है कि अब किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    मंत्री ने कहा कि पेट्रोल पंप, सोने की दुकान, यहां तक कि चिकन दुकानों तक में वजन और माप की ठगी हो रही है। इस पर रोक लगाने के लिए छापेमारी तेज की जाएगी।

    पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि मौके पर ही कार्रवाई की जाए, ताकि असाधु व्यापारियों में डर पैदा हो।

    उपभोक्ताओं को मिलेगा न्याय

    मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को न्याय दिलाना ही सरकार का लक्ष्य है। ब्लॉक स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग धोखाधड़ी का शिकार होने पर शिकायत कर सकें।

    सोने की दुकानों पर बढ़ेगी छापेमारी

    मंत्री ने खास तौर पर सोने की दुकानों पर निगरानी बढ़ाने को कहा। क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों पर अधिकारियों को पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने साफ किया कि अगर अधिकारी ढिलाई बरतेंगे तो व्यापारी कभी नहीं सुधरेंगे। सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति अपनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी करने वाले अधिकारियों को मिलेगा इनाम

    कृष्णचंद्र पात्र ने कहा कि जो अधिकारी इस साल ज्यादा छापेमारी करेंगे, उन्हें अगले साल सम्मानित किया जाएगा। वहीं, विभाग में खाली पद जल्द भरे जाएंगे। गाड़ी, भवन और अन्य सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी।

    राशन कार्ड ई-केवाईसी से बड़ा खुलासा

    मंत्री ने राशन कार्ड को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। ई-केवाईसी के दौरान 5.75 लाख मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन कार्ड मिले, जिन पर चावल उठाया जा रहा था। वहीं, 1.05 लाख आयकरदाता अपने कार्ड लौटा चुके हैं। इसके बाद 6 लाख गरीब परिवारों को कार्ड दिए गए।

    इसके अलावा 14 लाख लोगों ने आवेदन किया था लेकिन कार्ड नहीं मिल रहे थे। अब अमीर लोगों के कार्ड काटने के आदेश दिए गए हैं। कई अमीरों ने अंत्योदय कार्ड भी ले रखा था, जिन पर कार्रवाई जारी है। मंत्री ने कहा कि अब असली हकदार गरीबों को ही राशन कार्ड मिलेगा।