Odisha Bird Flu: ओडिशा में बर्ड फ्लू का खतरा! ढेंकानाल में कई कौओं की मौत से दहशत
ओडिशा के ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर में एक साथ कई कौओं की मौत से दहशत फैल गई है। पंचायत समिति और न्यायालय परिसर में बड़ी संख्या में कौए मृत पाए गए जिससे बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है। वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को जांच के लिए भेजा है। पशु चिकित्सक ने बताया कि सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर नगर क्षेत्र में एक साथ कई कौओं की मौत से लोगों में हड़कंप मच गया है। अलग-अलग जगहों पर मृत पाए गए कौओं को देख स्थानीय लोग बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति कार्यालय परिसर में दस से अधिक कौओं के शव मिले, जबकि न्यायालय परिसर में भी कई कौए मृत अवस्था में पाए गए।
इतनी बड़ी संख्या में कौओं की मौत ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सूचना मिलते ही वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत कौओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि असल कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। यह मौत जहरीले पदार्थ, संक्रमण या किसी और वजह से भी हो सकती है।
कामाख्यानगर के पशु चिकित्सक उदयनाथ महालिक ने कहा कि मैंने सैंपल एकत्र कर लैब भेज दिया है। असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
इधर, लगातार कौओं की मौत से दहशत में आए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सतर्कता बरतने और जरूरी कदम उठाने की अपील की है।
स्थानीय निवासी हर पटनायक ने कहा है कि मैंने ब्लॉक कार्यालय और अन्य जगहों पर कई कौओं को मृत देखा। इतनी बड़ी संख्या में मौतें मैंने पहले कभी नहीं देखी। यह बर्ड फ्लू का मामला हो सकता है। प्रशासन को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।