VIDEO: ओडिशा में दिखने लगा मोंंथा चक्रवात का असर, सागर में उठ रहीं बड़ी-बड़ी लहरें
ओडिशा में मोंंथा चक्रवात का असर दिखने लगा है, जिसके चलते समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठा रहा है।

समुद्र तट पर उठ रहीं तेज लहरें
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। मोंथा चक्रवात की वजह से ओडिशा अलर्ट पर है। आज इसका भारी प्रभाव देखा जा रहा है। समुद्र में तेज लहरें देखी जा रही हैं। खासकर गंजाम जिले में समुद्र में तेज लहरें, तेज हवाएं और बारिश हुई।
स्थित को देखते हुए सरकार ने पहले ही लोगों के समुद्र तट पर जाने से रोक लगा दी है, इसमें मछुआरे भी शामिल हैं। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। राज्य में NDRF की टीमें मोर्चा संभाल चुकी हैं।
#WATCH | Odisha: Rough sea, strong winds and rainfall in Ganjam district this morning, due to the impact of cyclone #Montha
Visuals from Aryapalli of Ganjam District. pic.twitter.com/SNRExjlOyi
— ANI (@ANI) October 28, 2025
प्रशासन हाई अलर्ट पर
मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।करीब 2,400 लोगों को संवेदनशील इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, मुख्य रूप से चिकिटी और पतरापुर इलाकों से, जहां पहले के चक्रवातों में भूस्खलन हुआ था।
सोमवार रात भर राहत एवं बचाव दल लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे रहे। बताया गया है कि एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और फायर डिपार्टमेंट की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखी गई हैं।
समुद्र तट पर जन-आवागमन प्रतिबंधित
जानकारी के अनुसार, समुद्र तट पर तीन दिनों तक आम जनता के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।समुद्र की लहरें और तेज़ हो गई हैं और किनारे के नज़दीक पहुंच रही हैं, जिसके चलते प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही रोक दी है।
पुलिसकर्मियों को सभी प्रवेश द्वारों पर तैनात किया गया है ताकि कोई अनधिकृत प्रवेश न कर सके। पास के इलाकों में दुकानें और होटल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। क्षेत्र में मौजूद पर्यटकों को समुद्र तट पर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
तेज बारिश और कृषि को नुकसान की आशंका
गंजाम जिले के सभी 22 ब्लॉकों में ‘मोंथा’ का असर महसूस किया जा रहा है। कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जबकि अन्य क्षेत्रों में तेज बारिश जारी है। सब्जी उगाने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि लगातार बारिश और तेज़ हवाओं से फसलों को नुकसान होने की आशंका है।
बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर
जिले का प्रशासन बिजली आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित न होने देने के लिए सतर्क निगरानी बनाए हुए है। प्रमुख क्षेत्रों में एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और लोगों को बिना जरूरी कारण घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
पर्यटकों की प्रतिक्रिया
एक पर्यटक ने कहा कि हम पूरा परिवार लेकर यहां घूमने आए थे, लेकिन समुद्र तट पूरी तरह खाली है।बीच में प्रवेश की अनुमति नहीं है, हमारे सारे कार्यक्रम खराब हो गए। खाने-पीने में भी दिक्कत हो रही है क्योंकि सभी होटल बंद हैं और जो खुले हैं, उनमें दाम बहुत बढ़ गए हैं।
एक युवा पर्यटक ने कहा कि हमारा पूरा टूर खराब हो गया, न समुद्र में जा सकते हैं, न नहा सकते हैं।जैसे-जैसे चक्रवात का लैंडफॉल नजदीक आ रहा है, गंजाम प्रशासन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और लोगों की जान बचाने एवं नुकसान को कम से कम करने के लिए पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।