Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा में पंचायत चुनाव के बाद भी नहीं थम रही है चुनावी हिंसा: गंजाम में बमबारी तो जाजपुर में घर में घुसकर पीटा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 01:07 PM (IST)

    ओडिशा में चुनाव के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं का दौर नहीं थम रहा है। गंजाम में बमबारी तो जाजपुर जिले के दशरथपुर ब्लाक में मंगलपुर पंचायत में चुनावी ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओडिशा में पंचायत चुनाव के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं का दौर नहीं थम रहा है।

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में पंचायत चुनाव खत्म हो गया है, मगर चुनाव के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं का दौर नहीं थम रहा है। कहीं पर विजय जुलूस के दौरान हिंसक घटना सामने आयी है तो कहीं पर पराजित उम्मीदवार के घर में घुसकर तोड़फोड़ एवं मारपीट करने की घटना सामने आयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक गंजाम जिले के चिकिटी ब्लाक के पितापली गांव में पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार की तरफ से विजय जुलूस निकाला जा रहा था, उसी समय अन्य एक गुट के साथ झड़प हो गई। इसके बाद चुनाव हारने वाले उम्मीदवार के.नरसिंह मूर्ति के घर के पास विजयी उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा बम से हमला करने की शिकायत सामने आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बाद एक 10 बम विस्फोट हुए। इससे इलाके में भगदड़ मच गई और लोगों में आक्रोश का माहौल बन गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया है। घायलों को पहले चिकिटी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। इसके बाद यहां से उन्हें बरहमपुर एमकेसीजी अस्पताल को स्थानांतरित कर दिया गया है।

    जाजपुर जिले के दशरथपुर ब्लाक में मंगलपुर पंचायत में चुनावी हिंसा हुई है। गांव में शम्भूनाथ मलिक के घर में घुसकर हमला करने के साथ ही तोड़फोड़ की गई है। हिंसाकांड में चुनाव हारने वाले सरपंच उम्मीदवार के पति के साथ छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद कटक एससीबी मेडिकल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। इस संबन्ध में मंगलपुर थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।