Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'NSG का कमांडो हूं...', राउरकेला की फेमस होटल में ठगी की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 08:54 PM (IST)

    राउरकेला के एक होटल में एनएसजी कमांडो बनकर एक व्यक्ति ने ठगी करने की कोशिश की। उसने होटल में फर्जी भुगतान दिखाया और इनोवा गाड़ी मंगवाई। जांच में पता चला कि उसने जमशेदपुर के एक होटल में भी बिल नहीं चुकाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

    Hero Image
    राउरकेला मेफेयर होटल में एनएसजी कमांडो बनकर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

    संसू, राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला में एनएसजी कमांडो बनकर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। यहां की एक होटल में आरोपी ने खुद को राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो बताया था।

    इसके जरिए आरोपी ने रकम का भुगतान दिखाकर ठगने की कोशिश की थी। हालांकि, ठगी की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह है पूरा मामला

    जानकारी के अनुसार, राउरकेला के मेफेयर वर्ल्ड कप विलेज होटल में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक ने खुद को राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो बताकर होटल में झूठी रकम का भुगतान दिखाकर ठगी करने की कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के वरिष्ठ फ्रंट ऑफिस सुपरवाइजर कौशिक चक्रवर्ती ने 6 अक्टूबर की रात पुलिस को अपनी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी ने 9344 रुपये का अग्रिम भुगतान दिखाया था, परंतु असल में इसका कोई ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड नहीं था।

    होटल की ट्रैवल डेस्क से इनोवा भी मंगवाई

    शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने होटल के ट्रैवल डेस्क से इनोवा वाहन की भी मांग की, जिसे जैसवाल ट्रैवल एजेंसी ने उपलब्ध कराया।

    इसी दौरान जमशेदपुर से ताज विवांटा होटल के फ्रंट ऑफिस मैनेजर भूपेंद्र राठौर का फोन आया। उन्होंने फोन पर बताया कि आरोपी वहां भी बिना बिल चुकाए ठहरा था।

    इस पर होटल स्टाफ ने आरोपी को रोका और तत्काल उदितनगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास से कई सामान बरामद किए, जिनमें दो जोड़ी ब्रांडेड जूते, शर्ट, ब्लेजर, बेल्ट, दो चश्मे, एक घड़ी, ईयरबड्स, दो डेबिट कार्ड, एक अन्य कार्ड, नकद 700 रुपये, एक मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड मिले।

    आरोपी के आधार कार्ड में असली नाम बोराडा सुधीर और दूसरा फर्जी नाम बल्लावाड़ा साई शिवा था। उदितनगर पुलिस ने इस मामले में धारा 318(4)/319(2) बीएनएस में केस दर्ज कर आरोपी बोराडा सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ लगाए गए अन्य आरोपों की पुष्टि की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Odisha News: पुरी में बस के अंदर यात्रियों पर धारदार हथियार से हमला, 5 घायल; अस्पताल में भर्ती

    यह भी पढ़ें- Odisha News: ओडिशा में भाजपा नेता पितबास पंडा की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल