Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhubaneswar News: NCERT के बच्चे पढ़ेंगे ऑपरेशन सिंदूर की गाथा, शिक्षा मंत्री ने कह दी ये बात

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:27 PM (IST)

    भुवनेश्वर NCERT ने कक्षा 3 से 12 के छात्रों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू करने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह भावी पीढ़ी को ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों के पराक्रम के बारे में बताएगा।

    Hero Image
    NCERT के बच्चे पढ़ेंगे ऑपरेशन सिंदूर की गाथा

    एजेंसी, भुवनेश्वर। NCERT ने कक्षा 3 से 12 तक के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल शुरू करने का फैसला किया है. इसको लेकर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा, "यह एक स्वागत योग्य निर्णय है। अगर हम अपने अतीत के गौरवशाली अध्यायों के बारे में नहीं पढ़ेंगे और बच्चों को यह नहीं बताएंगे, तो वे राष्ट्र के लिए लोगों के बलिदान और समर्पण के बारे में नहीं जान पाएंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह कदम भावी पीढ़ी को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों द्वारा दिखाए गए पराक्रम के बारे में बताने के लिए आवश्यक था। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी ने एक बड़ी पहल की है। जिसके तहत स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त इन कहानियों को एक माड्यूल के रूप में पढ़ाया जाएगा।

    शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्कूलों के स्तर को देखते हुए इस माड्यूल को दो स्तरों में तैयार किया जाएगा। पहला स्तर स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी, जबकि दूसरा स्तर नौवीं से 12वीं कक्षा के बच्चों के ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।