1200 रुपये में ऑनलाइन मिल रहा जगन्नाथ धाम का ‘महाप्रसाद’, साइबर थाने में शिकायत दर्ज
जगन्नाथ धाम पुरी में महाप्रसाद की ऑनलाइन बिक्री पर विवाद गहरा गया है। एक ऐप पर भगवान जगन्नाथ का खाजा ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है जिस पर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताते हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी का आरोप है कि यह श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है और धर्म के नाम पर ठगी की जा रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। जगन्नाथ धाम पुरी में महाप्रसाद की ऑनलाइन बिक्री को लेकर विवाद एक बार फिर गहरा गया है। हाल ही में एक ऑनलाइन ऐप पर महाप्रसाद नाम से विज्ञापन सामने आया, जिसमें भगवान जगन्नाथ का खाजा और निर्माल्य को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है।
इस पर आपत्ति जताते हुए पुरी ज़िला आम आदमी पार्टी ने पुरी साइबर थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।
पार्टी ने कहा कि पुरी में खाजा 200 रुपये प्रति किलो से लेकर विभिन्न दामों पर उपलब्ध है, लेकिन ऑनलाइन इसे 1200 रुपये प्रति किलो तक बेचकर भक्तों से ठगी की जा रही है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव महांती ने कहा कि "धर्म के नाम पर इस तरह का कारोबार न केवल आस्था के साथ धोखा है, बल्कि यह आपराधिक कृत्य भी है। पुलिस और श्रीमंदिर प्रशासन को अब बार-बार होने वाली इन घटनाओं पर कठोर कदम उठाना ही होगा।"
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी जन आंदोलन खड़ा करेगी। साथ ही साइबर थाना से तत्काल जांच कर संबंधित ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर महाप्रसाद और निर्माल्य की बिक्री को लेकर विवाद खड़े हुए हैं। बावजूद इसके, ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे कृत्य बार-बार दोहराए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।