पुरी जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा पर फिर सवाल, दीवार पर चढ़ने की कोशिश में पकड़ा गया यूपी का युवक
ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में फिर चूक हुई। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मनोज सिंह नामक एक भक्त को मंदिर की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं क्योंकि पहले भी कई लोग दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते पकड़े जा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। श्रीजगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले का रहने वाला मनोज सिंह नामक युवक मंदिर की पश्चिम दिशा में स्थित नरसिंह मंदिर के पास दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ पकड़ा गया।
सूत्रों के मुताबिक युवक करीब पांच फीट ऊपर तक चढ़ चुका था। गनीमत रही कि उस वक्त तैनात सुरक्षा कर्मियों की नजर उस पर पड़ गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे नीचे उतार लिया गया।
इसके बाद मंदिर गारद ने युवक को हिरासत में लेकर सिंहद्वार थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने मंदिर पर चढ़ने की कोशिश क्यों की।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह घटना कोई पहली नहीं है। कुछ ही दिन पहले बिहार का एक युवक मंदिर की दीवार पर चढ़ गया था। वह बेहरण द्वार की ओर से करीब सात फीट ऊपर तक पहुंच गया था, लेकिन समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने उसे भी पकड़ लिया था।
इसी तरह, पहले एक भक्त चश्मे में स्पाई कैमरा लगाकर मंदिर के अंदर तक पहुंच गया था। मंदिर परिसर की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर लीक होकर वायरल हो चुकी हैं।
श्रद्धालुओं में चिंता, प्रशासन पर सवाल
लगातार हो रही इन घटनाओं से श्रद्धालुओं में चिंता गहराती जा रही है। हर बार ऐसे मामलों के सामने आने पर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती है। जगन्नाथ धाम देश-विदेश के करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में सुरक्षा में इस तरह की चूक गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है।
प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया
मंदिर प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त गारद और निगरानी उपकरण लगाए जाएंगे। हर घटना से सीख लेकर सुरक्षा में सुधार किया जा रहा है।
वहीं, पुरी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवक से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उसने मानसिक असंतुलन की स्थिति में यह हरकत की। पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।