Cuttack Murder: जगतपुर ट्रक टर्मिनल में हुई महिला की हत्या का पर्दाफाश, वारदात में शामिल किन्नर गिरफ्तार
Cuttack Murder ओडिशा के कटक जिले में जगतपुर ट्रक टर्मिनल परिसर में एक महिला की हत्या की घटना का कमिश्नरेट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस हत्याकांड में शामिल एक किन्नर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है।

कटक, संवाद सहयोगी। ओडिशा के कटक जिले में जगतपुर ट्रक टर्मिनल परिसर में एक महिला की हत्या की घटना का कमिश्नरेट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस हत्याकांड में शामिल एक किन्नर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार होने वाला आरोपी ढेंकानाल जिला मोट गांव थानांतर्गत बलराम प्रसाद गुडियाकाटेनी इलाके की निवासी है, जिसकी पहचान 46 वर्षीय सुमंत जेना,उर्फ सुमन उर्फ प्रिया के रूप में हुई है। आरोपी प्रिया चौद्वार थाना अंतर्गत ओटीएम बाजार में रहती थी। पूर्व रंजिश के चलते किन्नर प्रिया ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। यह जानकारी कटक डीसीपी पिनाक मिश्र ने एक पत्रकार सम्मेलन में गण माध्यम को दी है।
सूचना के मुताबिक, पिछले 7 फरवरी की दोपहर को स्टेशन बाजार इलाके में रहने वाली मदन साहू की पत्नी कुनि साहू बाजार को चाय पीने के लिए गई थी और वहां से फिर लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने कई जगह पर खोजबीन की, लेकिन तभी रात को 10:00 बजे उनके पास कुनि की मौत की खबर आत है। मृतका का शव ट्रक टर्मिनल परिसर में मौजूद एक खाली घर के अंदर से बरामद हुआ था।
इस संबंध में जगतपुर थाना पुलिस को खबर दिए जाने के बाद अगले दिन की सुबह फॉरेंसिक टीम, साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी, लेकिन वहां से कुछ भी ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल कर हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कोशिश करने के बावजूद नाकाम हो चुकी थी, जिसके बाद फिर करीब 30 से अधिक लोगों को थाने में लाकर जगतपुर थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी।
सुराग मिलते ही पकड़ी किन्नर प्रिया
सबूत की कमी के चलते सभी को छोड़ दिया गया था। दूसरी ओर हत्या का आरोपी को पकड़ने के लिए कटक जोन 1 के एसीपी अरुण कुमार स्वाईं की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें जगतपुर थाने की क्राइम टीम को शामिल किया गया था एवं घटना की जांच की जिम्मेदारी जगतपुर थाना अधिकारी को दी गई थी । पुलिस को जांच के बाद उस हत्या की वारदात में शामिल किन्नर प्रिया के खिलाफ सुराग मिला, जिसके बाद पुलिस प्रिया को थाने में लेकर आई और पूछताछ शुरू कर दी, जहां उसने सारा सच उगल भी दिया।
इस तरह उतारा मौत के घाट
प्रिया के बयान के अनुसार पहले से ही दोनों के बीच छत्तिस का आंकड़ा था। ऐसे में पिछले 7 फरवरी को दोनों फिर से आमने-सामने हो गए थे और दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर कुनी पर प्रिया ने हमला कर दिया और उसे ट्रक टर्मिनल के सुनसान घर के अंदर घसीट कर ले गई और कुनी की साड़ी के पल्लू से गला दबाकर हत्या कर वहां से फरार हो गई थी। प्रिया द्वारा कुनी की हत्या का गुनाह स्वीकार करने के बाद पुलिस द्वारा प्रिया को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएशन भी किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।