Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के पूषन मोहापात्रा NEET PG में ऑल इंडिया रैंक-1, परिवार को दिया सफलता का श्रेय

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:16 AM (IST)

    ओडिशा के पूषन मोहापात्रा ने नीट-पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी बहन परिवार और मित्रों को दिया है। पूषन का लक्ष्य गरीबों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के दौरान ही उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। उनकी इस कामयाबी से मेडिकल छात्रों को प्रेरणा मिली है।

    Hero Image
    पूषन मोहापात्रा NEET PG में ऑल इंडिया रैंक-1

     जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा के पूषन मोहापात्रा ने नीट-पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर राज्य और परिवार का नाम रोशन कर दिया है। इस उपलब्धि से पूरे ओडिशा में खुशी की लहर है।

    पूषन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन, परिवार और दोस्तों को दिया है। उनका कहना है कि उनका सपना गरीबों को सस्ती और बेहतर दवाइयां उपलब्ध कराना है।

    पूषन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे टॉप-100 में भी जगह बनाएंगे। मुस्कुराते हुए बोले, “परीक्षा अच्छी हुई थी, लेकिन रैंक-1 तो क्या, सिंगल डिजिट या टॉप-100 तक का भी ख्याल नहीं था।”

    अपनी तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि एमबीबीएस के दौरान ही उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान बनाए रखा। 31 मार्च को इंटर्नशिप पूरी करने के बाद अप्रैल से घर पर बैठकर गंभीर तैयारी की। जनवरी से ही नीट-पीजी की परीक्षा देने का फैसला लेकर वे लगातार पढ़ाई करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेरणा के सवाल पर पूषन ने कहा, “मेरी एमबीबीएस यात्रा अचानक शुरू हुई थी। अंतिम समय में यह फैसला लिया। मेरी बड़ी बहन, जो खुद डॉक्टर और एससीबी की छात्रा हैं, वही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं। उनकी ही वजह से मैंने मेडिकल फील्ड चुना।”

    पूषन का कहना है कि भविष्य में वे गरीब से गरीब व्यक्ति तक बेहतरीन दवाएं और इलाज पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उनकी यह कामयाबी न केवल ओडिशा बल्कि देशभर के मेडिकल छात्रों के लिए प्रेरणा बन गई है।