Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha Board Exam 2025: मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगा Exam; बनाए गये हैं 3133 सेंटर

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Thu, 06 Feb 2025 03:18 PM (IST)

    ओडिशा ने गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। सयम सारिणी के अनुसार मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी और 6 मार्च तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्य में राज्य में कुल 3133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 314 नोडल सेंटर भी गठित किए गए हैं। माओवादी प्रभावित इलाके में 21 पुलिस स्टेशनों को नोडल सेंटर बनाया गया है।

    Hero Image
    21 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, कटक। माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। यह परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगी।

    हर साल मैट्रिक परीक्षा के दौरान पर्चा लीक तथा वायरल होना बोर्ड के लिए परेशानी का सबब बना है। ऐसे में उसे रोकने के लिए बोर्ड की ओर से तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

    इससे पहले जहां लाइव स्ट्रीमिंग की मदद ली जा रही थी वहीं, इस साल और एक नया कदम उठाते हुए सवाल पर्चे पर डायनेमिक क्यूआर कोड और वाटर मार्क की व्यवस्था की गई है।

    सवाल पर्चे पर लगे होंगे क्यूआर कोड

    इस व्यवस्था के तहत अगर किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई भी सवाल पर्चा को किसी भी प्रकार से वायरल किया गया तो उसका पता तुरंत क्यूआर कोड और वाटर मार्क के माध्यम से लग जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस केंद्र से और कौन से छात्र या छात्रा ने सवाल पर्चा को वायरल किया गया है, इसके माध्यम से उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

    उस सवाल पर्चे के सीरियल नंबर का पता भी आसानी से इस व्यवस्था के तहत लगाया जा सकता है। यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत तराई, उपाध्यक्ष निहार रंजन मोहंती और अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

    बनाए गए 3133 परीक्षा केंद्र

    अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा सुबह के 9:00 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे तक चलेगी। केवल गणित परीक्षा अधिक 15 मिनट यानी 11:45 तक चलेगी। राज्य में कुल 3,133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष।

    मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 314 नोडल सेंटर भी गठित किए गए हैं। माओवादी प्रभावित इलाके में 21 पुलिस स्टेशनों को नोडल सेंटर बनाया गया है। इनमें कंधमाल में सात, कोरापुट में चार और मलकानगिरी में 10 नोडल सेंटर पुलिस स्टेशन में बनाए गए हैं।

    हर साल की भांति इस साल भी नकल को रोकने के लिए त्रिस्तरीय स्क्वाड की व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 70 फ्लाइंग स्क्वाड, बोर्ड कार्यालय के द्वारा 42 स्पेशल स्क्वाड एवं विद्यालय गण शिक्षा विभाग की ओर से स्पेशल स्क्वाड का गठन किया जाएगा।

    केंद्र पर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी

    किसी भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल लेने पर सख्त पाबंदी है। सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगे हुए हैं । जबकि 600 संवेदनशील सेंटरों में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है।

    माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से ही उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी नोडल सेंटर में सवाल पर्चा पहुंचा जाने का कार्य 12 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा।

    परीक्षा के दिन सुबह 7:30 बजे के अंदर सवाल पर्चा परीक्षा केंद्र में पहुंचेगी और 8:30 बजे सवाल पर्चा को खोला जाएगा और फिर छात्र-छात्राओं को आवंटित किया जाएगा।

    मैट्रिक परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पांच से 10 किलोमीटर दायरे के अंदर बनाया गया है। जहां पर परीक्षा केंद्र इस दायरे में नहीं है, वहां पर और कुछ दूरी पर परीक्षा केंद्र मौजूद होगा।

    लेकिन इस बार ज्यादा दूरी पर परीक्षा केंद्र नहीं किया गया है। इस साल 5 लाख 10 हज़ार 778 परीक्षार्थी 2,979 परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक परीक्षा देंगे।

    7,766 परीक्षार्थी 102 परीक्षा केंद्रों में राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षा देंगे। जबकि संस्कृत माध्यम में 3,792 परीक्षार्थी 52 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे ।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा में भूलकर भी न करें यह गलती, नहीं तो 2 साल के लिए होंगे निष्कासित

    JAC Board Exam: झारखंड में बढ़ सकती है मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि, बड़ी वजह आई सामने