पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा तो 'जूतों की माला' के साथ सड़क पर घुमाया, काम के बहाने रहती थी बाहर
पुरी जिले के नीमापड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। गुस्से में उसने दोनों को जूतों की माला पहनाकर और हाथ बांधकर सड़क पर घुमाया फिर पुलिस को सौंप दिया। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी अन्य शिक्षक के साथ अवैध संबंध था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुरी जिले के नीमापड़ा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके पुरुष साथी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।गुस्साए पति ने दोनों को जूतों की माला पहनाकर, हाथ बांधकर सड़क पर घुमाया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
पति का आरोप
पीड़ित पति के अनुसार, उसकी पत्नी, जो एक स्कूल शिक्षिका है, नीमापड़ा थाने के अंतर्गत एक किराए के मकान में रह रही थी। उसने आरोप लगाया कि उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी का काकटपुर क्षेत्र के एक अन्य शिक्षक से अवैध संबंध था।
रंगे हाथ पकड़े जाने का दावा
पति ने शक के आधार पर किराए के घर पर नजर रखी और पत्नी को उसके पुरुष मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद वह दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए थाने तक ले गया।
परिवार की प्रतिक्रिया
महिला के ससुर ने निराशा जताते हुए कहा कि मेरी बहू ने कहा था कि वह बाहर रह रही है।पिछले 5 सालों से वह बाहर रह रही है।हमने पूछताछ करने पर भी कुछ नहीं बताया।लेकिन जब मेरे बेटे ने उसे दूसरे पुरुष के साथ पकड़ लिया और थाने लाया, तब भी हमें न्याय नहीं मिला।
पुलिस की दखलअंदाजी
दोनों को बाद में नीमापड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस ने पति और परिवार से गंभीर आरोप सुने, लेकिन महिला ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।यह सनसनीखेज मामला स्थानीय स्तर पर बहस का विषय बन गया है।कई लोग सार्वजनिक अपमान की निंदा कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे संवेदनशील पारिवारिक विवाद का हिस्सा मान रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।