Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha News: कौन है नेपाली छात्रा प्रियाशा शाह? जिसने KIIT हॉस्टल में सुसाइड कर लिया; संस्थान में दूसरी मौत

    Updated: Fri, 02 May 2025 10:26 AM (IST)

    केआईआईटी विश्वविद्यालय में एक विदेशी छात्रा की मौत हो गई। मृतका प्रियाशा शाह नेपाल के बीरगंज की रहने वाली थी। उसका शव छात्रावास में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नेपाली दूतावास ने दुख प्रकट किया है और ओडिशा सरकार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया जाएगा।

    Hero Image
    केआईआईटी की नेपाली छात्रा ने किया आत्महत्या (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) विश्वविद्यालय में एक और बड़ी घटना हो गई है। गुरुवार शाम को बताया गया कि यहां पढ़ने वाली एक नेपाली छात्रा की मृत्यु हो गई है। मृतका छात्रा प्रियाशा शाह नेपाल के बीरगंज की रहने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसका शव फंदे से लटका मिला। पुलिस आयुक्त सुरेश देवदत्त ने मीडिया को बताया कि नेपाली छात्रा की मौत केआईआईटी छात्रावास के अंदर हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद नेपाली छात्रा के पिता एवं रिश्तेदार आज दोपहर 12 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे। छात्रा का शव एम्स में रखा गया है।

    परिवार के लोगों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर परिवार को हस्तांतरित किया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद नेपाली दूतावास ने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि हम ओडिशा सरकार से इस संदर्भ में संपर्क में हैं।

    ओडिशा सरकार बोली- हम शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद करेंगे

    सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतक परिवार के साथ है। हम शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद करेंगे। सरकार घटना की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    विभाग ने कहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त और राजस्व संभागीय आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की जांच करने और मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए हैं।

    अटेंडेंस लेने के दौरान नहीं आई आवाज

    साक्ष्य एकत्र करने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है। जांच दल विश्वविद्यालय प्राधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने का काम कर रहे हैं कि क्या इस घटना के पीछे कोई बाहरी कारक भी शामिल है।

    भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस.देवदत्त सिंह ने कहा है कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे जब अटेंडेंस ली जा रही थी, तो संबंधित छात्रा, जो कमरे में अकेली थी, ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

    फिर जांच करने पर पता चला कि वह फंदे से लटकी हुई थी। फिर हमें सूचना दी गई।हम जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया शव के आसपास कोई नोट नहीं मिला है। हालांकि, वैज्ञानिक टीम तलाशी ले रही है। कोई शिकायत नहीं मिलने के कारण अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

    केआईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी छात्रा

    जानकारी के मुताबिक, नेपाल की छात्रा प्रियाशा शाह केआईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और हॉस्टल में रह रही थी। किस वजह से छात्रा की मौत हुई है, अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    केआईआईटी से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इंफोसिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आयुक्त, डीसीपी और अतिरिक्त कलेक्टर मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन किए हैं। नेपाली छात्रा B.Tech प्रथम वर्ष की छात्रा बतायी जा रहा है और हॉस्टल-4 में रह रही थी।

    गौरतलब है कि देश के इस नामी शिक्षण संस्थान में कुछ महीने पहले एक और छात्रा की जान चली गई थी। वह छात्रा भी नेपाल की मूल निवासी थी और केआईआईटी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में रह रही थी।

    छात्रा की मौत की खबर ओडिशा समेत देश के प्रमुख मीडिया में छाई रही। अभी तक इस घटना का समाधान नहीं निकला है। इस बीच एक और छात्रा की मृत्यु ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है।

    ये भी पढ़ें

    Odisha News: कटक में रह रही 5 पाकिस्तानी महिलाएं, देश छोड़ने को मिला नोटिस

    Pahalgam Terror Attack: 'प्रभु जगन्नाथ ने बचाया...', कलमा पढ़ा और बिंदी निकाली; पहलगाम में कैसे बचा कटक का परिवार