Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा पुलिस SI परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, विदेश भागने की थी तैयारी

    By SHESH NATH RAIEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 02:10 PM (IST)

    भुवनेश्वर में पुलिस एसआई परीक्षा घोटाले में क्राइम ब्रांच ने सिलिकॉन टेक के मालिक सुरेंद्र नायक को गिरफ्तार किया है। घोटाले के मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि से भी पूछताछ जारी है, जिसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था। वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था। क्राइम ब्रांच को उसकी पत्नी से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।

    Hero Image

    ओडिशा पुलिस SI परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। पुलिस एसआई परीक्षा घोटाले के मामले में क्राइम ब्रांच ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।सिलिकॉन टेक के मालिक सुरेंद्र नायक को भुवनेश्वर के लुंबिनी बिहार से गिरफ्तार किया गया है। 

    इधर, पुलिस एसआई घोटाला मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि से भी क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है।रविवार को क्राइम ब्रांच ने शंकर और मुन्ना दोनों से आमने-सामने पूछताछ की, जिसमें घोटाले से जुड़े कई सवालों पर तगड़ी पूछताछ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश 

    इस पूछताछ में क्राइम ब्रांच को कई अहम जानकारियां मिलने की सूचना है।अब संभावना है कि आज क्राइम ब्रांच टीम मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश कर सकती है।

    गौरतलब है कि एसआई परीक्षा घोटाला के मास्टरमाइंड शंकर पृष्टि को उत्तराखंड से गिरफ्तार करने के बाद कटक क्राइम ब्रांच मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। घोटाला होने की खबर सामने आने के बाद से ही शंकर पृष्टि फरार हो गया था। 

    विदेश भागने की थी तैयारी

    क्राइम ब्रांच टीम ने जब उसे पकड़ा तो वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था।सूत्रों के मुताबिक, पिछले 10 दिनों से क्राइम ब्रांच के अधिकारी नेपाल में डेरा डाले हुए थे ताकि शंकर को गिरफ्तार किया जा सके।

    आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कई सिम कार्ड और डिजिटल संचार माध्यमों का इस्तेमाल किया था और वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड होते हुए नेपाल सीमा क्षेत्र तक पहुंच गया था।

    शंकर की पत्नी, दीप्तिमयी साहू, पंचसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज में निदेशक थीं। जांचकर्ताओं को उनसे पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिली। यह भी बताया गया है कि कुछ डिजिटल सबूत भी बरामद किए गए हैं।मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की सिफारिश