Odisha Rain: ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट, मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक
ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में और गहराएगा। मालकानगिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और दक्षिण ओडिशा के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। गणेश पूजा पर भी बारिश का असर पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है।बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में और गहराएगा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को मालकानगिरी में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 70 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।छत्रपुर में 44.2 मिमी, कोरापुट में 26.4 मिमी और दारिंगबाड़ी में 22 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई।
गणेश पूजा पर पानी फेर सकती है बारिश
कम दबाव के कारण राज्य में 30 अगस्त तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। इससे गणेश पूजा का उत्साह भी फीका पड़ सकता है। खासकर दक्षिण ओडिशा के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मालकानगिरी में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मालकानगिरी जिले के लिए ऑरेंज वार्निंग जारी की है।यहां भारी से अति भारी वर्षा के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
वहीं कोरापुट, नवरंगपुर, गंजाम, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। तटीय और आसपास के जिलों में भी येलो वार्निंग लागू की गई है।
28 अगस्त को अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका
मौसम विभाग ने बताया कि 28 अगस्त को दक्षिण ओडिशा के कोरापुट, मालकानगिरी, नवरंगपुर, रायगड़ा, गंजाम और गजपति जिलों में तेज बारिश हो सकती है। पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 30 अगस्त तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।