ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला,अगली कक्षा में जाने के लिए पास होने जरूरी
ओडिशा सरकार ने शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए पास-फेल प्रणाली को फिर से शुरू किया है। शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने बताया कि अब मानक पूरा न करने वाले छात्र को उसी कक्षा में पढ़ना होगा जब तक कि वह पास न हो जाए। फेल होने पर छात्र को पुनः परीक्षा का अवसर मिलेगा।

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए पास-फेल प्रणाली फिर से लागू कर दी है। अब स्टैंडर्ड पूरा न करने वाला बच्चा पास होने तक उसी कक्षा में पढ़ेगा। पहले की सरकारों में पास-फेल की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे दोबारा लागू किया है।
जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने स्पष्ट किया कि यदि कोई बच्चा कक्षा में फेल होता है तो उसे कुछ दिनों के भीतर पुनः परीक्षा देनी होगी। पास होने के बाद ही वह अगले वर्ग में जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था से बच्चों का वास्तविक स्तर पता चल सकेगा और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि पास-फेल प्रणाली खत्म होने के कारण यह समझना मुश्किल हो रहा था कि बच्चा वास्तव में कितना सीख पाया है। नई व्यवस्था से यह स्थिति बदल जाएगी।
साथ ही, मंत्री ने शिक्षकों से अपील की कि वे पढ़ाई-लिखाई में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के प्रति आकर्षित हों और शिक्षा व्यवस्था पर लोगों का विश्वास और मजबूत हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।