Special OTET Exam: स्पेशल ओटीईटी परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विशेष ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा (एसओटीईटी) अब 31 अगस्त को होगी। पेपर 1 सुबह 9 बजे से और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। एडमिट कार्ड 22 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सहायता मिलेगी। पहले यह परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी।

संवाद सहयोगी, कटक। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी बोर्ड द्वारा संचालित विशेष ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा यानी एसओटीईटी परीक्षा आगामी अगस्त 31 तारीख रविवार के दिन आयोजन होगा। पहले सिटिंग में पेपर 1 परीक्षा सुबह के 9:00 बजे से 11:30 तक चलेगी। जबकि दूसरी सिटिंग में पेपर 2 की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी।
फॉर्म भरते समय दी जाने वाली सूचना के आधार पर परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड आगामी 22 अगस्त से बोर्ड के वेबसाइट www.bse odisha.ac.in में उपलब्ध किया जाएगा। गलत तथ्य देने वाले परीक्षार्थियों की प्रार्थित का बोर्ड की ओर से रद किया जाएगा।
दिव्यांग परीक्षार्थी परीक्षा के 4 परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट को भेंट कर दिव्यांग संबंधित तमाम कागजात दाखिल कर आवश्यक मदद प्राप्त कर सकेंगे, यह सूचना बोर्ड की ओर से दी गई है।
विदित है कि विशेष ओडिशा शिक्षक योग्यता परीक्षा यानी एसओटीईटी परीक्षा जुलाई 20 तारीख रविवार को होनी थी, लेकिन परीक्षा से पहले सामाजिक गण माध्यम में हाथ लिखा सवाल पर्चा वायरल होने के कारण बोर्ड की ओर से जुलाई 19 तारीख शनिवार की देर रात को इस परीक्षा को रद कर दिया गया।
शनिवार की देर रात को इस तरह के निर्णय होने के कारण एसओटीईटी परीक्षा देने के लिए नाम पंजीकरण करने वाले 75 हजार 403 शिक्षक परीक्षा के बारे में जान नहीं पाए थे। जिसके चलते वह परीक्षा के दिन विभिन्न परीक्षा केंद्र में सुबह के 8:00 बजे पहुंचे।
वहां पहुंचने बाद उन्हें परीक्षा रद होने के बारे में पता चला। जिसके बाद वह वहां से निराश होकर वापस घर लौटे। हालांकि, उसको लेकर परीक्षार्थियों के बीच खासा असंतोष देखने को मिला। सवाल पर्चा लीक घटना को लेकर अब बोर्ड भी विवाद के घेरे में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।