Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: त्योहारों में यात्रियों को रेलवे का तोहफा, पटना से पुरी के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:15 PM (IST)

    रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और पुरी के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 28 अगस्त 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक हर गुरुवार को पटना से और हर शुक्रवार को पुरी से रवाना होगी। ट्रेन में 20 डिब्बे होंगे और यह कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। त्योहारों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है। पटना और पुरी के बीच साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    रेलवे का मानना है कि पूजा पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन बड़ी सहूलियत देगी।

    ट्रेन का समय

    • पटना से प्रस्थान: हर गुरुवार, 28 अगस्त 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक।
    • पुरी से प्रस्थान: हर शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक।

    डिब्बों की व्यवस्था

    यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे। इनमें 1 सेकेंड एसी कोच, 2 थर्ड एसी कोच, 9 स्लीपर कोच, 6 सेकेंड क्लास सीटिंग कोच, 2 लगेज-कम-सेकेंड क्लास कोच (दिव्यांगजन सुविधाओं सहित) शामिल रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां-जहां रुकेगी ट्रेन

    यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किउल, झाझा, जसीदीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, डांकुनी, अंदुल, खड़गपुर, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड और साक्षीगोपाल में ठहरेगी।

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पूजा स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को त्योहारों के दौरान बिना किसी परेशानी के यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।