Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिपिली–कोणार्क ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण का काम

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:20 AM (IST)

    ओडिशा सरकार ने पुरी जिले में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए पिपिली से कोणार्क तक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मंजूरी दी है। इस परियोजना के पूरा होने पर 90 मिनट का सफर अब केवल 30 मिनट में पूरा होगा। 40 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर चार लेन का होगा और इस पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी।

    Hero Image
    पिपिली कोणार्क ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मिली मंजूरी

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने पुरी जिले में सड़क कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पिपिली से कोणार्क तक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही जहां अभी तक 90 मिनट में तय होने वाला सफर महज 30 मिनट में पूरा हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 किलोमीटर लंबा चार लेन हाईवे

    सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित कॉरिडोर 40 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी चौड़ाई 200 फीट रखी जाएगी। इसे चार लेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

    उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने कहा है कि कॉरिडोर का डिजाइन कार्य शुरू कर दिया गया है। जरूरी मंजूरियां मिलते ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

    पर्यटकों को मिलेगी बड़ी राहत

    कोणार्क सूर्य मंदिर तक जाने वाले पर्यटकों को इस कॉरिडोर से बड़ी राहत मिलेगी। अभी मौजूदा पिपिली–कोणार्क रोड पर सीजन में भारी जाम लगता है। इस सड़क को भी चौड़ा कर सात मीटर से दस मीटर किया जाएगा, ताकि मौजूदा दबाव कम हो सके।

    पुरी और निमापाड़ा में सड़क चौड़ीकरण

    बैठक में पुरी और निमापाड़ा इलाके के अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई। पुरी शहर में ताज इंटरनेशनल से जगन्नाथ स्टेडियम तक की सड़क को चार लेन बनाया जाएगा। वहीं, चैतन्य रोड से बलीसाही (जगन्नाथ मंदिर मार्ग), दोलमंडप साही रोड और झड़ेश्वरी क्लब से मेडिकल चौक तक की सड़कों का भी सर्वे कराया जाएगा।

    नीमापड़ा में नए लिंक रोड

    नीमापड़ा विधानसभा क्षेत्र में चारी चौक से अस्तरंग तक चार लेन सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ ही जलारपुर से चार चौक के बीच भी नया चार लेन लिंक रोड विकसित किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट न केवल पर्यटकों के लिए राहत भरा साबित होगा, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी नई दिशा देगा।

    comedy show banner
    comedy show banner