Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rourkela Crime: नकली इंजन ऑयल की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, कैस्ट्रोल जैसी नामी कंपनियों का फेक माल बरामद

    By Rajesh SahuEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 10:05 PM (IST)

    राउरकेला स्थित नाला रोड़ के राजा स्ट्रीट स्थित एक घर में कई साल से चली रही नकली इंजन ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का प्लांट साइट पुलिस ने भांड़ा फोड़ किया है। इस मामले में संलिप्त तस्लीम आरीफ (38) को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट चालान कर दिया।

    Hero Image
    नकली इंजन ऑयल की फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

    राउरकेला, जागरण संवाददाता। ओडिशा के राउरकेला स्थित नाला रोड़ के राजा स्ट्रीट स्थित एक घर में कई साल से चली रही नकली इंजन ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का प्लांट साइट पुलिस ने भांड़ा फोड़ किया है। इसके साथ ही इस मामले में संलिप्त मो. इलियास के बेटे तस्लीम आरीफ (38) को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट चालान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया को प्लांट साइट थाने में जानकारी देते हुए अतिरिक्त एसपी विक्रम केसरी भोई ने मंगलवार की दोपहर बताया कि गुप्त सूचना पर नाला रोड़ के भीतर स्थित राजा स्ट्रीट में मो. इलियास के घर में छापा मारा गया था।

    यहां उसका बेटा तस्लीम आरीफ (38) दो पहिया वाहनों में इस्तेमाल होने वाली नामी कंपनी कैस्ट्रोल एक्टिव , थ्री इन वन फॉर्मूला कैस्ट्रोल पावर, सर्वो 4 टी, होंडा 4 टी, हिरो जेन्यून का नकली इंजन ऑयल बनाया जा रहा था।

    पुलिस ने तस्लीम के घर से एक लीटर के 1281 प्लास्टिक पैकिंग बोतल में 1227 लीटर पैक किया हुआ विभिन्न नामी कंपनियों का नकली तेल जब्त किया है। जबकि वहां पैकिंग के लिए रखा गया 35 लीटर के 6 प्लास्टिक गैलन (जार) में 180 लीटर नकली तेल भी जब्त किया है।

    प्लास्टिक बोतलों को भी पैकिंग के लिए किया इस्तेमाल

    अतिरिक्त एसपी भोई ने बताया कि इसके अलावा प्लास्टिक बोतलों को पैकिंग करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक इलेक्ट्रिक आयरन प्रेसिंग मशीन भी जब्त की है। साथ ही बड़ी मात्रा में खाली प्लास्टिक के डब्बे, लेबल, स्टीकर और नकली बॉरकोट भी मिले हैं।

    आरोपी तस्लीम आरीफ से पूछताछ करने पर पता चला है कि वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता से प्लास्टिक के जार में नकली इंजन ऑयल राउरकेला लाकर अपने घर में ही पैकिंग करता था। तस्लीम इस तेल को राउरकेला शहर के साथ- साथ शहर के आस- पास अंचलों के दुकानों और गैरजों में सस्ते दर पर सप्लाई करता था।

    असली और नकली में फर्क करना मुश्किल

    इसके अलावा पैकिंग और लेबलिंग इतनी बारीकी तथा डिजिटलाइज से की जाती थी कि आम आदमी इस नकली और असली तेल में जल्दी से फर्क का पता नहीं लगा सकता था। प्लांट साइट पुलिस ने आरोपी तस्लीम आरीफ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

    जब्त किए गए नकली मोबिल को जांच के स्टेट साइंटिफिक कार्यालय भुवनेश्वर भेजे जाने की भी बात कही। मौके प्लांट साइट थाना अधिकारी संतोष कुमार जेना भी उपस्थित थे। गिरफ्तार आरोपी सत्ताधारी पार्टी से भी जुडा हुआ है। वह पार्टी के हर कार्यक्रम में हमेशा बढ़ चढ़ कर शामिल होता था।