Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताला तोड़कर उड़ाई थी 20 लाख की मशीनें, पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि भाग नहीं पाए शातिर चोर

    Updated: Tue, 13 Jan 2026 07:28 PM (IST)

    राउरकेला प्लांटसाइट पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 20 लाख रुपये का चोरी किया गया सामा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    राउरकेला पुलिस की ओर से जब्‍त सामान।

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। शहर के प्लांटसाइट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से करीब 20 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है। 
     
    बरामद किए गए सामानों में आहूजा ब्रांड के साउंड सिस्टम, एम्प्लीफायर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। यह पूरा मामला सिविल टाउनशिप निवासी दविंदर सिंह की 'जगजीत इलेक्ट्रिकल' दुकान और डीआईवी लेन स्थित उनके गोदाम से जुड़ा है। 
     
    जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी की रात करीब 3:45 बजे दविंदर सिंह अपनी दुकान और गोदाम को ताला लगाकर घर गए थे। अगले दिन 12 जनवरी को जब वे वापस लौटे, तो उन्हें गोदाम का ताला टूटा हुआ मिला। 
     
    अंदर से भारी मात्रा में साउंड सिस्टम, स्पीकर और मशीनें गायब थीं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्लांटसाइट थाने में दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी देवेश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता दिखाई। 
     
    पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिरों की सूचना पर घेराबंदी की और महज कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने न केवल आरोपियों को पकड़ा, बल्कि चोरी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा पिकअप (OD 14J 8453) और एक पैसेंजर ऑटो (OD 14X 8056) को भी जब्त कर लिया। 

    पुुलिस द्वारा बरामद किए गए सामानों में 18 आहूजा एम्प्लीफायर, 3 आहूजा स्पीकर और 3 पीए एम्पली बॉक्स, 4 ऑडियो रोबो एलईडी लाइट और 1 आहूजा ऑडियो मिक्सर, रिपोर्टर माइक, कॉर्डलेस माइक और स्टेबिलाइजर, ऑडियो स्टूडियो और बीटा एम्प्लीफायर शामिल हैं।

    पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सौरभ घोष (19), सुनील सा उर्फ टुलु (24), सूरज किशान (25), मनोज किंडो (34), रोहित किंडो (27) और दीपक बरवा (24) शामिल हैं। ये सभी राउरकेला और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। 

    पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मंगलवार को सभी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।