Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha: चुनाव हारने के बाद सरपंच ने गांव की सड़कें खोदी और स्ट्रीट लाइटें तोड़ीं

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 05:54 PM (IST)

    Odisha ओडिशा में चुनाव हारने वाले एक सरपंच उम्मीदवार ने कथित तौर पर गांव की सड़कें खोद दी और स्ट्रीट लाइटें भी तोड़ दीं। पराजित उम्मीदवार बारिक सबर और ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओडिशा में चुनाव हारने के बाद सरपंच ने गांव की सड़कें खोदी और स्ट्रीट लाइटें तोड़ीं। फाइल फोटो

    भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। ओडिशा में गजपति जिले के गंगबाड़ा गांव में चुनाव हारने वाले एक सरपंच उम्मीदवार ने कथित तौर पर गांव की सड़कें खोद दी और स्ट्रीट लाइटें भी तोड़ दीं। विला निवासी अलका साबर के मुताबिक, पराजित उम्मीदवार बारिक सबर और उनके समर्थकों ने सड़कें खोद दी हैं। गजपति जिले में चुनाव में पराजित हुए सरपंच उम्मीदवार ने गंगाबाड इलाके में उसे वोट नहीं देने वाले पांच गांवों को जोड़ने वाला रास्ता भी खोद डाला है और रास्ते पर जगह-जगह पत्थर रख दिए हैं। उसने सरकार द्वारा लगवाई गईं कुछ स्ट्रीट लाइटें भी हटवा दी हैं। पराजित उम्मीदवार की इस हरकत से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगाबाड थाने में शिकायत दर्ज
    मंगलवार को गंगाबाड पंचायत के चुने गए सरपंच हरिबंधु कार्जी ने इस संबंध में गंगाबाड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तहसीलदार ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। पराजित उम्मीदवार का कहना है कि वह तो आंदोलन कर रहा है। चुनाव में मिली हार का बदला लेने को रास्ता खुदवा डाला और रास्ते में जगह-जगह पत्थर रखकर अवरोध खड़े कर दिए हैं। उसके इस कारनामे की वजह से पांच गांवों के लोगों को आवागमन में दिक्कतें पेश आ रही हैं। पराजित उम्मीदवार बारिक शबर का कहना है कि वह चुनाव में हुई धांधली के विरोध में संघर्ष कर रहा है। व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करना उसका अधिकार है। हालांकि तहसीलदार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    ओडिशा में पंचायत चुनाव के बाद भी नहीं थम रही है हिंसा

    ओडिशा में पंचायत चुनाव खत्म हो गया है, मगर चुनाव के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं का दौर नहीं थम रहा है। कहीं पर विजय जुलूस के दौरान हिंसक घटना सामने आई है तो कहीं पर पराजित उम्मीदवार के घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट करने की घटना सामने आई है। गंजाम जिले के चिकिटी ब्लाक के पितापली गांव में पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवार की तरफ से विजय जुलूस निकाला जा रहा था, उसी समय अन्य एक गुट के साथ झड़प हो गई। इसके बाद चुनाव हारने वाले उम्मीदवार के नरसिंह मूर्ति के घर के पास विजयी उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा बम से हमला करने की शिकायत सामने आई है।