Odisha News: शराब के लिए हैवान बना बेटा, रुपये नहीं दिए तो पिता को पीट-पीटकर मार डाला; आरोपी गिरफ्तार
Son Murder Father in Cuttack घटना शनिवार की रात की है। बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, कटक। कटक जिला आठगड़ थाना अंतर्गत बेंटपदा गांव में शनिवार की देर रात को एक बेटे ने ही अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक बुजुर्ग का नाम बालुंकेश्वर महांति था। महांति 75 साल के थे। पुलिस ने आरोपी अर्पित महांति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर, इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात को करीब 2 बजे बेटे अर्पित ने शराब पीने के लिए अपने पिता बालुंकेश्वर महांति से रुपये मांगे। जब पिता रुपये देने के लिए नहीं राजी हुए तो आगबबूला बेटे ने घर पर रखे जाने वाले रम्मा से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोपी जान निकलने तक पिता को पीटता रहा, जिससे घटनास्थल पर ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शव को आठगड़ के अस्पताल में पंचनामा कर परिवारवालों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।
रविवार की सुबह पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी अर्पित से पूछताछ की। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल रम्मा और अन्य सबूत को इकट्ठा किया है।
पुलिस ने अर्पित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में चालान करते हुए जेल भेज दिया है। इस घटना के चलते कटक जिला आठगड़ के बेंटपदा गांव में सनसनी फैल गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।